Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पीली और गुलाबी फूलगोभी उगाई बिलासपुर के एक किसान ने

 छत्तीसगढ कौशल न्यूज  l बिलासपुर में एक किसान ने खास तरह की गोभी उगाई है, जिसको तीन गुना दाम पर लोग खरीदने के लिए तैयार है. इस गोभी की खासिय...

 छत्तीसगढ कौशल न्यूज  l बिलासपुर में एक किसान ने खास तरह की गोभी उगाई है, जिसको तीन गुना दाम पर लोग खरीदने के लिए तैयार है. इस गोभी की खासियत क्या है, 


   किसान के बारे में बता रहे हैं. बिलासपुर जिले के मल्हार के किसान जदुनंदन वर्मा इन दिनों चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने अपने खेत में कुछ ऐसा किया है 
जो अमूमन देखने को नहीं मिलता. जदुनंदन वर्मा ने अपने खेतों पर कुदरती तौर पर गुलाबी और पीले रंग की गोभी उगाकर सभी को चौंका दिया है. खास बात यह है कि इनमें किसी भी तरह का बाहरी कलर इस्तेमाल नहीं किया गया है.

गुलाबी और पीले रंग की एक फूलगोभी पूरी तरह से नैचुरल है और ऑर्गेनिक खेती के जरिए इसे तैयार किया गया है. 

वर्मा ने बताया कि फिलहाल प्रयोग के तौर पर 60 डिसमिल में उन्होंने 300 पौधे लगाए थे. 

कुछ समय पहले उन्होंने स्विटजरलैंड की सिजेंटा कंपनी के बीज लिए थे और इसके बाद उन्होंने अपने खेतों में लगाया. वर्मा ने बताया कि उन्हें खेती में नए-नए प्रयोग करने का शौक है और इसी के चलते यह मुमकिन हो पाया है.



No comments