Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भांजे को दिल दे बैठी मामी शादी के 4 दिन बाद

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बिहार l प्यार में पड़कर इंसान क्या कुछ नहीं कर जाता. उसके बाद रिश्ते-नाते, परिवार और मान-मर्यादा को भी ताक पर रख जाता...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

बिहार l प्यार में पड़कर इंसान क्या कुछ नहीं कर जाता. उसके बाद रिश्ते-नाते, परिवार और मान-मर्यादा को भी ताक पर रख जाता है. ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है, जहां शादी के बाद ही मामी अपने भांजे को दिल दे बैठी. इसके बाद भांजे और मामी ने मामा की गैरमौजूदगी में वो कांड कर डाला कि आज पूरा परिवार शर्मसार है. दरअसल शादी के 4 ही दिन बाद भांजे को दिल दे बैठी मामी पति के नींद में सोते ही भांजा के साथ फरार हो गई. पीड़ित मामा ने इस घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत की है. 

पुलिस आरोपी भांजे और महिला की तलाश में जुट गई है दर असल पूरी घटना गोपालगंज जिले की है, जहां मांझा थाना क्षेत्र के एक गांव में मामी अपने भांजे के साथ फरार हो गई है. वैसे तो कहा जाता है कि मामी और भांजे का रिश्ता पाक होता है लेकिन इस केस में इन्होने इस रिश्ते को ही दागदार बना दिया है. बताया है रहा है कि हाल ही में महिला की शादी हुई थी. मायके से विदाई कर ससुराल आये अभी हफ्ते दिन भी नहीं हुए कि महिला अपने पति की बहन के बेटे को दिल दे बैठी. भांजा उसे इतना पसंद आया कि वह अपने पति से रिश्ता तोड़कर भांजे के साथ फरार हो गई.इलाके में स घटना की चर्चा जोरो पर है. पीड़ित पति ने मांझा थाना में भांजा समेत कुल 4 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पति ने आरोप लगाया है कि उसके भांजे ने पत्नी का अपहरण कर लिया है. पति की ओर से आवेदन मिलने के बाद मांझा थाना की टीम आरोपी भांजे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.

 शादी के बाद बरौली के रहने वाला प्रकाश का भांजा विवेकानंद अपने ननिहाल बार-बार आने लगा. जब प्रकाश दूकान चला जाता था तो विवेकानंद घर पर ही रहता था.इस बीच मामी के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ गईं. इस दौरान मामी और भांजा एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए और उन्होंने रिश्ते और समाज की फिक्र न करते हुए घर से फरार हो गए. इस घटना के संबंध में मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. महिला की तलाश में छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस के अनुसार आरोपित घर से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

No comments