Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

खनिज माफियाओं के खिलाफ जनपद सदस्य खुद उतरी मैदान में..

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज   छत्तीसगढ़ । खनिज माफिया लंबे समय से धरसींवा क्षेत्र की खनिज संपदा को लूटकर खोखला बनाने में जुटे हंै और खनिज विभाग ...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज  

छत्तीसगढ़ । खनिज माफिया लंबे समय से धरसींवा क्षेत्र की खनिज संपदा को लूटकर खोखला बनाने में जुटे हंै और खनिज विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यही कारण है कि जब जिम्मेदारों ने आखों पर पट्टी बांध ली तो अंतत: जनपद सदस्य उषा जांगड़े को खुद मैदान में उतरकर अवैध उत्खनन रोकने ग्रामीणों के साथ जाकर मशीने ओर हाइवा रुकवाना पड़ा। जनपद सदस्य उषा जांगड़े सरपंच केवल साहू ने ग्रामीणों के साथ लालपुर में खनिज माफियाओं को अवैध खनिज उत्खनन से रोकने कदम उठाया और लालपुर में जहां अवैध उत्खनन चल रहा था वहां पहुचकर खनिज से भरे वाहनो को रोककर खनिज अधिकारी को मौके पर बुलाया तब कहीं जाकर खनिज अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर कार्यवाही शुरू की।
आधा दर्जन मशीनें व हाइवा जब्त
जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की सख्ती के बाद मौके पर पहुंचे खनिज अधिकारी भारद्वाज ने अवैध खनिज उत्खनन में लगी मशीनों को तो वहीं मौके पर सील कर दिया और जो हाइवा अवैध उत्खनन के स्टोन से भरे हुए थे उन्हें जब्त किया गया। खनिज अधिकारी भारद्वाज ने अवैध उत्खनन में लगी तीन मशीनो के साथ ही हाइवा क्रमांक सीजी 04 जेडी 2711,सीजी 04 जेसी 2791,ट्रैक्टर सीजी 05-0461 को भी जब्त किया है। खनिज अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों ओर ग्रामीणो की शिकायत के बाद यह कार्यवाही की।

-लंबे समय से जारी है उत्खनन, क्षेत्र को कर दिया खोखला
लालपुर में अवैध खनिज उत्खनन का यह सिलसिला आज से नहीं बल्कि बीते कई माह से बेरोकटोक जारी है। इस अवैध उत्खनन के चलते समीप के एक मंदिर की दीवारों में भी दरारें आ चुकी हैं। रात दिन निरंतर अवैध उत्खनन का सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है और एक दिन में यहां से करीब सौ हाइवा खनिज का अवैध उत्खनन होता है।
-न दिन में सुकून न रात को चैन की नींद
अवैध उत्खनन के चलते आसपास के रहवासी ग्रामीणों को न दिन में सुकून न रात को चैन की नींद मिल पाती है अवैध उत्खनन के लिए ब्लास्टिंग किये जाने से उसकी आवाज ओर उसकी धूल डस्ट से ग्रामीण लंबे समय से हलाकान हैं। बार-बार शिकायत के बाबजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब जनपद सदस्य उषा जांगड़े और सरपंच केवल साहू ग्रामीणों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे वाहनों को रोका और फिर अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया तब कहीं जाकर कार्रवाई हुई। सूत्रों के मुताबिक कुछ रसूखदारों के क्रेशरों के लिए यह अवैध कारोबार चलता है।

No comments