छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बालोद l गुरुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के बठेना ग्राम में अनुसूचित जाति...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
बालोद l गुरुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के बठेना ग्राम में अनुसूचित जाति एक ही परिवार के 5 लोगों के संदेहास्पद मृत्यु के प्रति प्रदेश सरकार के उदासीन रवैया को लेकर प्रदेश एवं जिला नेतृत्व पर भाजपा गुरुर मंडल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.साथ ही दुनिया का सबसे बडा टीकाकरण अभियान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सेवा ही संगठन कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत आज भाजपा कार्यालय से नगर भ्रमण करते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरुर मे वृध्द जनों को टीका लगाने हेतु प्रधानमंत्री जी का आभार कर रैली निकली
इस अवसर पर प्रीतम साहू, कौशल साहू, नंदकिशोर शर्मा, ईशाप्रकाश साहू, यादव राम साहू, सुशीला साहू, दुर्गानंद साहू, नरेश साहू, पन्ना साहू, तेज राम साहू, आदित्य पिपरे, महेत्तर नेताम, भूवन साहू, गुलाब सिन्हा, टुकेशवर पाण्डेय, अनुसुईया ध्रूव, डिकेशवरी बंधु, संध्या साहू, नीता साहू, चन्दिका गंजीर, चन्द्रलता साहू, जितेशवरी निषाद, राम सिंग मारकण्डे, नरेन्द्र मिश्रा, मनिष साहू, चिन्ता साहू, अजेन्द्र साहू, बिसेशसर निषाद, जागेशवर साहू, त्रिलोकी साहू
, प्रहलाद साहू, मिथलेश साहू, गिरधर ठाकुर, प्रेमसाय कलिहारी, सेवक साहू, केशव बन्धु, जीवन साहू, रुद्रप्रकाश साहू, झरियार पटेल, नंदकुमार साहू, कुमार साहू, आत्मा साहू, पंचू राम साहु, ईश्वर लाल साहू, मदन लाल, अरुण साहू सहित कार्यकर्ता बन्धु शामिल हुए.
No comments