छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी समेत तीन लोगों पर धमतरी के सिटी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी । भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी समेत तीन लोगों पर धमतरी के सिटी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किए जाने की खबर मिल रही है।
पीजी कॉलेज के प्राचार्य की रिपोर्ट पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा और पुष्कर यादव के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 186,34 के अंतर्गत अपराध कायम किया है।
बताया जा रहा है कि यह सभी उस हस्ताक्षर अभियान में शामिल थे, जो कॉलेज परिसर के भीतर चलाया था। आरोपियों के खिलाफ प्राचार्य ने कॉलेज में अनाधिकृत प्रवेश,
और कॉलेज परिसर में अवैधानिक रूप से हस्ताक्षर अभियान चलाए जाने की लिखित शिकायत थाने में की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
No comments