Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बेलगाम रफ्तार, तोड़ा रिकॉर्ड कोरोना, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज  ।  प्रदेश में आज कोरोना के 15256 नए मरीज सामने आए है। वहीं 9643 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर ...



छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । प्रदेश में आज कोरोना के 15256 नए मरीज सामने आए है। वहीं 9643 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि उपचार के दौरान 105 संक्रमितों की मौत हो गई है।

आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें रायपुर से 3438, दुर्ग से 1778, राजनांदगांव से 1319, बालोद से 199, बेमेतरा से 293, कबीरधाम से 425, धमतरी से 411, बलौदाबाजार से 616, महासमुंद से 339, गरियाबंद से 795, बिलासपुर से 1139, रायगढ़ से 710, कोरबा से 896, जांजगीर-चांपा से 690, मुंगेली से 288, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 206, सरगुजा से 231, कोरिया से 227, सूरजपुर से 375, बलरामपुर से 150, जशपुर से 284, बस्तर से 133, कोंडागांव से 52, दंतेवाड़ा से 43, सुकमा से 17, कांकेर से 170, नारायणपुर से 16, बीजापुर से 18 मरीज शामिल हैं।

 बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 01 हजार 500 हो गई है।(Corona) जिसमें से 1 लाख 21 हजार 769 एक्टिव मामला है। वहीं 3 लाख 74 हजार 289 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 5442 संक्रमितों की मौत हो गई है।

No comments