छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । बच्चे किसे नहीं पसंद होते पर कई बार कुछ महिलाएं चाह कर भी मातृत्व का सुख नहीं ले पातीं. कुछ शारीरिक दिक्कतों की वज...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । बच्चे किसे नहीं पसंद होते पर कई बार कुछ महिलाएं चाह कर भी मातृत्व का सुख नहीं ले पातीं. कुछ शारीरिक दिक्कतों की वजह से उनके लिए प्रेग्नेंट हो पाना संभव नहीं होता है. मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी की प्रोग्रेस के साथ ही उन महिलाओं के लिए भी अब प्रेग्नेंट होना संभव हो गया है जो किसी कारण से ऐसा नहीं कर पा रही थीं. ऐसे ही एक पॉपुलर तरीकों में से एक है सरोगेसी (Surrogacy). पर क्या आपने कभी किसी बहन को अपने भाई का बच्चा पैदा करते सुना है ?
सरोगेसी, वो तरीका होता है जिसमें कोई महिला किसी और कपल के बच्चे को जन्म देती है. पर क्या आपने कभी सुना है कि कोई बहन अपने भाई के बच्चे के लिए सरोगेट मदर बने? हैरान हो गए ना ये जानकर, पर वाशिंगटन में रहने वाली 27 साल की हिल्डे पेरिंगेर ने अपने भाई के लिए सरोगेट मदर बनकर उनके पांचवे बच्चे को जन्म दिया. हिल्डे पेरिंगेर खुद तीन बच्चों की मां हैं, साथ ही उनके भाई-भाभी के भी चार बच्चे हैं. हिल्डे के भाई को एक और बच्चा चाहिए था पर उनकी वाइफ कंसीव नहीं कर पा रहीं थी।
अपने भाई-भाभी के लिए बनी सरोगेट मदर ऐसे में हिल्डे ने अपने भाई-भाभी के लिए सरोगेट मदर बनने का फैसला किया. हिल्डे पेरिंगेर ने जनवरी 2021 को अपने भाई इवान शेली और उसकी पत्नी केल्सेय के पांचवे बच्चे को जन्म दिया. 35 साल के इवान शेली और 33 साल की केल्सेय के पहले से चार बच्चे थे लेकिन उन्हें एक और संतान चाहिए थी. लेकिन डॉक्टर्स ने बताया कि पांचवी बार कंसीव करना हिल्डे केल्सेय की जिंदगी के लिए खतरनाक है. इस कारण उनके पास सरोगेसी ही एक ऑप्शन था. ऐसे में हिल्डे अपने भाई की मदद के लिए आगे आई और सरोगेट मदर बनकर भाई के बच्चे को जन्म दिया. इस बारे में हिल्डे का कहना है कि वो भी सरोगेट मदर बनना चाहती थी. ऐसे में भाई-भाभी के जरिए उसका भी ड्रीम पूरा हो गया है. हिल्डे पेरिंगेर ने इसके लिए पैसे तो नहीं लिए लेकिन सरोगेसी प्रोसेस का सारा खर्चा उसके भाई ने ही उठाया ।
No comments