Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़: ग्रीन आर्मी की महिलाएं ग्रामीण नाकेबंदी कर रहे है निगरानी

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज। धमतरी जिले में लगातार कोरोना की केस सामने आ रहे है बढ़ते संक्रमण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग भयभीत है यही वज...


 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज। धमतरी जिले में लगातार कोरोना की केस सामने आ रहे है बढ़ते संक्रमण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग भयभीत है यही वजह कि अब जिले के भटगांव में ग्रामीण महिलाओं ने जागरुकता का परिचय देते हुए गांव की सीमा को सील कर दिया है। इसके साथ ही गांव में आने वाले हर शख्स से पूछताछ किया जा रहा है बेहद जरूरी होने पर ही उन्हें गांव में प्रवेश दिया जा रहा है यहां तीन अलग अलग ग्रुपों में ग्रीन आर्मी की महिला और पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित कर्मचारी रोजाना गांव के सरहदी सीमा में बारी बारी से अपनी ड्यूटी दे रहे है…

 ग्रीन आर्मी के अनिता मेहता का कहना है कि कल से गांव के सीमा पर बेरिकेड्स लगाकर वे अपनी ड्यूटी दे रही है ताकि गांव को इससे सुरक्षित किया जा सके।हर रोज ये महिलाएं 10 बजे से 7 बजे तक अपनी ड्यूटी दे रहे है…पंचायत सचिव दधीचि अग्रवाल का कहना है गांव में 23 केस सामने आए है 

और कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है इस वजह से गांव को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित भी किया है। यहां मौजूद ग्रीन आर्मी की महिलाओं में अमिता मेहता,सकून साहू,नेमिन साहू लाशो बाई साहू पंच,जामुन ध्रुव सरपंच,माहेश्वरी साहू ,घुरवा बाई साहू,संगनी साहू,केशर साहू शामिल है वही पंचायत के रोशन साहू, रामचंद देवांगन,तेजराम सिन्हा,दुर्गेश देवांगन,उप सरपंच कार्तिक राम साहू,ग्रामीण अध्यक्ष तुकेश्वर साहु,निर्मल साहू,लुकेश साहू,जैमल साहू आदि लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है।

No comments