छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज राजधानी रायपुर। कला जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल प्रदेश के शीर्ष गीतकार साहित्यकार भाई मुकुंद कौशल का रविवार...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
राजधानी रायपुर। कला जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल प्रदेश के शीर्ष गीतकार साहित्यकार भाई मुकुंद कौशल का रविवार दोपहर निधन हो गया
बताया जा रहा है कि मुकुंद कौशल को आज दोपहर हृदयाघात आया था, जिसके बाद उनकी सांसें थम गई। बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ी साहित्य महोत्सव में मुकुंद कौशल को सम्मानित किया गया था।
कवि मुकुंद कौशल का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था। मुकुंद कौशल छत्तीसगढ़ी और हिन्दी, दोनों के जाने माने रचनाकार थे। उनकी छत्तीसगढ़ी कविता संकलन 'भिनसार और हिन्दी कविता संग्रह', 'लालटेन जलने दो' बहुत ही लोकप्रिय है।
No comments