छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज नई दिल्ली। देश में कोरोना लहर बेकाबू हो गई है. दूसरी लहर ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. नए मामले के साथ मौत के आंकड़े ब...
नई दिल्ली। देश में कोरोना लहर बेकाबू हो गई है. दूसरी लहर ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. नए मामले के साथ मौत के आंकड़े बढ़ती जा रही है. गुरुवार को रिकार्ड दो लाख के पार नए मरीज मिले. जबकि 1038 लोगों की मौत हो गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,00,739 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ कुल मामले बढ़कर 1,40,74,564 पहुंच गए हैं. वायरस से 1,038 लोगों की जान चली गई. देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो गई. इससे पहले पिछले साल 17 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी. बता दें कि बुधवार को 1.85 लाख से ज्यादा नए मरीज की पहचान की गई थे और 1027 लोगों की मौत हुई थी.
सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे है. देश में सक्रिय मामले बढ़कर 14,71,877 पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में 93,528 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,24,29,564 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधे से भी कम है.
देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है. कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है, जिसके तहत 45 साल से ऊपर वालों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक 11,44,93,238 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में अब तक 26,20,03,415 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है. इनमें से 13,84,549 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई है.
No comments