छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज छत्तीसगढ़ । इन दिनों बादल कहर बरपा रहे हैं। मई में जुलाई का महीना याद दिला रहे हैं। कोरोना संकट के बीच बेमौसम बारिश ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
छत्तीसगढ़ । इन दिनों बादल कहर बरपा रहे हैं। मई में जुलाई का महीना याद दिला रहे हैं। कोरोना संकट के बीच बेमौसम बारिश से जनता काफी परेशान हैं।
सबसे अधिक कहर किसानों पर टूटा है। अन्नदाताओं की फसल बर्बाद हो गई है। ऐसे में फिर एक बार कहर बरपाने के लिए काले बादलों के आने के संकेत मिले हैं।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने राहत आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन को पत्र जारी किया है।
उन्होंने 12 मई को साढ़े 8 बजे तक के लिए चेतावनी दी है।
उन्होंने प्रदेश के बिलासपुर,पेंड्रा रोड, मुंगेली,कवर्धा, बेमेतरा, दुर्ग,राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर जिलों के लिए चेताया है।
यहां एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने,अंधड़ चलने, ओलावृष्टि होने की संभावना है।
No comments