छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बालोद । गुरुर 12 मई को भाजयुमो द्वारा लगातार कोविड संक्रमण काल में सेवा ही संगठन के अन्तर्गत कोलियामार में भाजयुमो ज...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
बालोद । गुरुर 12 मई को भाजयुमो द्वारा लगातार कोविड संक्रमण काल में सेवा ही संगठन के अन्तर्गत कोलियामार में भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्री आदित्य सिंह पिपरे जी के मार्गदर्शन पर 18 से 44 वर्ष के लोगो द्वारा वैक्सीन टीकाकरण लगने आए सभी को बिस्किट पानी पाऊच एवं मास्क का वितरण किया गयाा।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष आदित्य पिपरे ने युवा साथियों से अधिक से अधिक कोविड वैक्सीन टीकाकरण लगने का अपील की !
कोविड वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री टुकेशवर पाण्डेय, गुरुर भाजयुमो महामंत्री मनीष साहू, सोशल मीडिया भाजपा जागेशवर साहू, भाजयुमो नेता अशोक साहू, अजेन्द्र साहू, भूपेश साहू, युवा कार्यकर्ता केशव बन्धु शामिल हुए ।
No comments