Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धारदार हथियार से डरा धमका रहा व्यक्ति गिरफ्तार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । नगरी थाना नगरी को शुक्रवार सुबह लिखित शिकायत मिली कि ग्राम खरका निवासी दयाराम सोरी गांव में धार दार हथियार ल...


 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । नगरी थाना नगरी को शुक्रवार सुबह लिखित शिकायत मिली कि ग्राम खरका निवासी दयाराम सोरी गांव में धार दार हथियार लहरा कर लोगों को डरा धमका रहा है। शिकायत पर जांच करने पुलिस स्टॉफ ग्राम खरका पहुची।

वहां पाया कि खरका रंगमंच के पास सार्वजनिक स्थान पर ग्रामीण दयाराम सोरी पिता चमरू सोरी उम्र 45 वर्ष जाति कमार धारदार लोहे का हथियार लहरा कर लोगो को डरा धमका रहा था। 

जिसेे तत्काल नगरी पुलिस द्वारा आरोपी दयाराम सोरी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास अवैध रूप से रखे लोहे के धारदार हथियार को मौके से विधिवत जप्त कर गंभीर अपराध घटित करने से रोकने हेतु 

आरोपी दयाराम सोरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई के बाद गांव वालों को राहत मिली।नगरी थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में दिनांक आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।गिरफ्तार आरोपी दयाराम को रिमांड हेतु न्यायालय नगरी पेश किया गया।

No comments