छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बलरामपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेलसर के सहायक ग्रेड-03 श्री चन्दन टोप्पो तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमि...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
बलरामपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेलसर के सहायक ग्रेड-03 श्री चन्दन टोप्पो तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शंकरगढ़ में पदस्थ सहायक ग्रेड-03 नितिन कुजूर की ड्यूटी कोविड-19 टीकाकरण के लिपिकीय कार्य में सहयोग करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ में लगाई गई थी।
चन्दन टोप्पो व नितिन कुजूर द्वारा 06 अप्रैल को कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात 07 अप्रैल से 22 अप्रैल तक बगैर किसी सूचना के कर्तव्य पर लगातार अनुपस्थित रहने एवं अपने दायित्वों का सजगता के निर्वहन न करने की पुष्टि हुई है। उक्त दोनों सहायक ग्रेड-03 को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर श्याम धावड़े द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में दोनों सहायक ग्रेड-03 का कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
No comments