छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बालोद । गुरुर 25 जून को स्कूल प्रांगण में टीकाकरण में कुल 130 लोगों को टीकाकरण लगाया गया, जिसमें कोवैक्सीन 18+ 120 और ...
बालोद । गुरुर 25 जून को स्कूल प्रांगण में टीकाकरण में कुल 130 लोगों को टीकाकरण लगाया गया, जिसमें कोवैक्सीन 18+ 120 और 45+1डोज 10 लोगो को लगाया है ।
पटवारी उमाशंकर साहू ने कोविड19 टीकाकरण केन्द्र कंवर स्कूल प्रांगण पहुंच कर केन्द्र का औपचारिक निरक्षण की और सभी को मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करने अपील की
डॉक्टर बोरकर, चन्द्राकर, साहू जी सभी लोगों को टीकाकरण करने का निवेदन किया साथ ही लोगो से अपील की की किसी के अफवाह मे ध्यान न दे. टीका लगने में आप सभी नागरिक गण सहयोग प्रदान करे और सभी मास्क का उपयोग करते रहे
इस अवसर पर पर्यवेक्षक एस बोरकर, RHO(F) सत्यावती चन्द्राकर, RHP(M), RHO (M) विकास साहू, देवेन्द्र साहू, चंद्रिका सोनी, मिथलेशवरी पटेल, लता साहू, हुलषी ढीमर, सोहद्रा सिन्हा,
भामा ढीमर कोटवार कुंज लाल देवदास, जीवन सिन्हा, हरिराम कोटेगले, जागेशवर साहू, मोहन साहू, रोहित ढीमर, टीका स्थल में उपस्थित रहे ।
No comments