Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शिक्षिका को बेटे ने लगाया 3 लाख का चूना, ऑनलाइन गेम में गंवा बैठे पैसे

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कांकेर । एक महिला के खाते से तीन माह में 3.22 लाख रुपए निकल गए। महिला को पता चला तो ऑनलाइन ठगी की आशंका से FIR दर्ज क...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कांकेर । एक महिला के खाते से तीन माह में 3.22 लाख रुपए निकल गए। महिला को पता चला तो ऑनलाइन ठगी की आशंका से FIR दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि महिला के ही 12 साल के बच्चे ने गेम के लेवल को अपग्रेड करने की चक्कर में हथियार खरीद डाले।

 मामला पंखाजूर थाना क्षेत्र का जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले पीवी-12 मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षिका शुभ्रा पाल ने थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया कि 10 जून को जब वह एटीएम से पैसा निकालने के लिए पहुंची तो उसके खाते में सिर्फ 9 रुपए बचे थे। 11 जून को बैंक पासबुक एंट्री करवाने पहुंची तो उसमें पता चला कि खाते से 278 बार में 3 लाख 22 हजार रुपए निकाले गए थे।

शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि इस बीच उसके मोबाइल फोन पर न तो कोई ओटीपी आया और न ही पैसा कटने का मैसेज आया। इससे उसे ठगी होने का पता नहीं चला। थाने में मामला दर्ज होने पर पुलिस के साथ बैंक कर्मचारी भी परेशान हो गए। 

बिना ओटीपी और मैसेज के खाते से पैसा कैसे आहरण कर लिया गया। जांच में जुटी पुलिस को लग रहा था कि आरोपियों ने ठगी करने का नया तरीका ईजाद कर लिया है। बैंक से पता चला खाते से लिंक मोबाइल नंबर से ही रुपए ट्रांजेक्शन किए गए हैं।

 इन रुपयों का इस्तेमाल ऑनलाइन गेम खेलने और गेमिंग लेवल को अपग्रेड करने में खर्च किया गया है। इस मोबाइल से महिला टीचर का 12 साल का बेटा ही ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर' खेलता था। 

उससे पूछताछ की तो पता चला कि फ्री गेम खेलने के आदी हो चुके बच्चे ने अपग्रेड कर हथियार खरीदने की चक्कर में मां के मोबाइल नंबर से रुपए ट्रांजेक्शन करने शुरू कर दिए।

No comments