छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज राजधानी । रायपुर में प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला टिकरापारा थाने में दर्ज कराया है. प्रेमी के बात...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
राजधानी । रायपुर में प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला टिकरापारा थाने में दर्ज कराया है. प्रेमी के बातों में आकर प्रेमिका ने संबंध बनाएं और अब प्रेमी ने शादी करने से मना कर दिया है. ये प्रेम कहानी शुरू होती है दुर्ग से. जहां प्रेमिका अपने भैया-भाभी के घर एकादशी पर्व माने गई थी ।
वहां दोनो के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर प्रेमिका को आरोपी अक्षय तिवारी (31) अपनी प्रेमिका को अपने दोस्त की शादी में ले गया. इसके बाद आरोपी युवक ने ये दलील दी कि ये सब तो कॉमन है और शादी के बाद ये तो करना ही है ।
इसके बाद लगातार 28 फरवरी तक आरोपी युवती के साथ होटल और अलग-अलग जगह शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा. लेकिन बात जब शादी करने की आई तो उसे वह टाल मटोल करने लगा. इसके बाद पीड़िता ने आरोपी युवक के घर में पूरी कहानी बयां की, लेकिन वहां भी जब बात नहीं बनी तो पीड़िता ने पूरे मामले की रिपार्ट टिकरापारा थाने में दर्ज कराई है ।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज कर लिया है ।
No comments