Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसिएशन जिला धमतरी द्वारा रायपुर में जारी अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आंदोलनकारियों को 16000 रुपये की आर्थिक सहयोग प्रदान

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर । पंचायत संवर्ग के दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजन रायपुर बूढ़ा तालाब के पास धरना स्थल पर अनुकंपा नियुक्ति के ल...


 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

रायपुर । पंचायत संवर्ग के दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजन रायपुर बूढ़ा तालाब के पास धरना स्थल पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए आंदोलनरत हैं। यह बहुत दुख का विषय है आज उनके पास न रोजगार के साधन है, ना आय का अन्य कोई स्रोत । छत्तीसगढ़ शासन की त्रुटिपूर्ण अनुकम्पा नियुक्ति नियम के चलते जिसमे टेट व डी एड योग्यता होने पर ही अनुकम्पा नियुक्ति देने का प्रावधान है के कारण दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति नही मिल पाया।

उनके परिजन दयनीय स्थिति में जीवन व्यतित करने पर मजबूर हैँ। छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसिएशन जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर एवम प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ने बताया कि -दिवंगत साथियों के परिजनों के लिए संगठन निरन्तर प्रयास कर रहा है।इसी कड़ी में धमतरी जिला के एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर के नेतृत्व में एवम पूर्व विधायक धमतरी श्री हर्षद मेहता के मध्यस्थता में प्रदेश के शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर चर्चा उपरांत ज्ञापन सौपे थे ।

परंतु शासन द्वारा अभी तक अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान नही की गई है।जिसके कारण उनके परिजन अनुकम्पा नियुक्ति के मांग को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन में बैठे है।,परन्तुआंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए भी उनके पास कोई अर्थ तंत्र नहीं है। पर उनके हौसले बुलंद है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसिएशन जिला इकाई धमतरी द्वारा आज दिनाक 29 जुलाई को धरना स्थल रायपुर पहुचकर आंदोलन को समर्थन दिया गया एवम आर्थिक सहयोग के रूप में जिला की ओर से 16000 रुपये नगद राशि भेंट की गई।

 साथ ही आगे और आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए ऑनलाइन राशि जमा करने हेतु

आवश्यक फोन पे और अकाउंट नम्बर अनुकम्पा नियुक्ति संघ से लिया गया।धमतरी जिला की ओर से धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर ,प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू, सह सचिव डॉ आशीष नायक, उपस्थित थे साथ ही उक्त आंदोलन को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने वाले धमतरी जिला से जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ,शैलेन्द्र पारीक प्रांतीय कोषाध्यक्ष, बलराम तारम जिला सचिव, हरीश कुमार गजेंन्द्र, नंद कुमार साहू जिला उपाध्यक्ष, एन आर बघेल जिला उपाध्यक्ष, राहुल नेताम, ज्ञानेश्वरी साहु, कैलाश प्रसाद साहू जिला महासचिव,दिनेश कुमार साहू ब्लाक अध्यक्ष कुरुद, रामदयाल साहू जिला कोषाध्यक्ष, डॉ आशीष नायक खूबलाल साहू, लीला राम कुर्रे बालमुकुंद साहू मगरलोड ।

श्रीमती सविता छाटा, श्रीमती नीलकमल चन्द्राकर कुरुद, नरेश साहू

रमेश यादव ब्लाक अध्यक्ष मगरलोड, टिंकू साहू मगरलोड, लोमश साहू कुरुद, गेवाराम नेताम धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष, मुरारी लाल साहू ,शंकर लाल ध्रुव, श्रीमती उषा साहू प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, श्री संजय साहू भखारा श्रीमती मेनका गौतम सेंचुवा, रामप्रसाद नाग, संतोष कुमार गजेंद्र, श्रीमती जनक नंदिनी साहू, श्रीमती भावना नाग, मोनू दीनानाथ साहू, हेमन्त कुमार सिन्हा गुजरा , श्रीमती करुणा सोनबेर भोयना आदि सभी शिक्षकों ने आंदोलन को तन मन धन से महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। और आगे भी सहयोग की अपी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी ने की है ।


संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो.9425230709

No comments