छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी। रूद्री बॅराज डेम में एक युवती की लाश मिली है। साथ ही शव से चंद दूरी पर ही मृतिका की स्कूटी भी पायी गयी है। घट...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी। रूद्री बॅराज डेम में एक युवती की लाश मिली है। साथ ही शव से चंद दूरी पर ही मृतिका की स्कूटी भी पायी गयी है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और गोताखोर की टीम ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना रूद्री थाना के बॅराज डेम की है। आज दोपहर डेम के पानी में युवती की लाश बहते हुये लोगों ने देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और गोताखोर की मदद से शव को पानी निकाला गया।
मृतिका युवती की पहचान सुनयना साहू 21 वर्ष निवासी बालाजी नगर रूद्री के रूप में की गयी है। वहीं घटना के संबंध में पता चला हैं कि, मृतिका सुनयना साहू रविवार को अपनी स्कूटी पर घर से बीना किसी को बताए ही निकली थी।
इसके बाद से ही वो घर वापस नहीं लौटी थी। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करायी थी।
No comments