Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़: ज्वॉइंट कलेक्टर खेत में रोपा लगाते आई नजर, तस्वीरें सोशल मीडिया में हो रही वायरल

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज  मुंगेली । जिले के ज्वॉइंट कलेक्टर और पथरिया में एसडीएम के पद पर पदस्थ प्रिया गोयल की खेत में काम करते हुए तस्वीरें ...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज 

मुंगेली । जिले के ज्वॉइंट कलेक्टर और पथरिया में एसडीएम के पद पर पदस्थ प्रिया गोयल की खेत में काम करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में एसडीएम मैडम खेत में कृषि का कार्य कर रही महिलाओं के साथ रोपा लगाते नजर आ रही हैं, एसडीएम जैसे महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ महिला अधिकारी को साथ में रोपा लगाते देख महिला किसानों का उत्साह देखते ही बन रहा था. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि ज्वॉइंट कलेक्टर रैंक की अफसर उनके साथ कृषि कार्य कर रही है, वो भी सामान्य किसानों की तरह खेतों का काम कर रही हैं ।

दरअसल जैविक खेती मिशन योजना अंतर्गत पथरिया विकासखंड के ग्राम सल्फा में कृषक गया निषाद के खेत पर रोपाई कार्य किया जा रहा है. इसी दौरान खरीफ फसल के स्थिति की जानकारी लेने के लिए खेत में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पथरिया प्रिया गोयल पहुंची. इस दौरान उन्होंने किसानों को जैविक खेती की महत्ता पर जोर देते हुए स्वयं कृषक के खेत में उतर कर किसानों के साथ रोपा लगाने का कार्य किया ।

किसानों से खेती के बारे में आवश्यक चर्चा भी की. इसके अलावा ज्वॉइंट कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत उत्पादित वर्मी खाद का फसल में उपयोग और उसके लाभ के बारे में कृषकों को बताई. क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विनोद साहू ने उपस्थित रहकर किसानों के खेती के कार्य के बारे में अवगत कराया. वही कृषि के प्रति जानकारी देने एसडीएम के द्वारा अपनाये गए अनूठे प्रयास की चर्चा हर तरफ हो रही है ।

No comments