छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रवि सोनकर भिलाई । साहू समाज संगठन पर फोकस कर रहा है। समाज में युवाओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें संगठन की बारीकिय...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
रवि सोनकर भिलाई । साहू समाज संगठन पर फोकस कर रहा है। समाज में युवाओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें संगठन की बारीकियों के बारे में बताया जा रहा है। वहीं उनका कार्यक्षेत्र बढ़ाते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के संयोजक ओमप्रकाश साहू की सहमति से दुर्ग संभागाध्यक्ष आनंद साहू ने जिला व तहसील प्रभारियों की नियुक्ति की है। प्रदेश महासचिव व दुर्ग संभाग संरक्षक प्रेमकिशन साहू, एव प्रदेश संगठन सचिव सूरज साहू व दुर्ग संभाग महासचिव महंत लीलाधर साहू की अनुसंशा पर यह नियुक्ति की जा रही है।
दुर्ग संभागाध्यक्ष आनंद साहू ने बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र साहू को साजा तहसील का प्रभारी बनाया गया है। उपाध्यक्ष पंकज चौधरी को राजनांदगांव, उपाध्यक्ष लिकेश साहू को गुंडरदेही तहसील, उपाध्यक्ष विक्रमादित्य साहू को पाटन तहसील का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जिला संयोजक चोवाराम साहू को कवर्धा, प्रचार-प्रसार सचिव प्रवीण साहू को धमधा, सह-संयोजक स्वतंत्र साहू को बेमेतरा जिला सह-प्रभारी, उपाध्यक्ष देवकुमार साहू को साजा तहसील सह-प्रभारी, जिला संयोजक डिकेश साहू को राजनांदगांव जिला सह-प्रभारी और संयुक्त सचिव सुरेंद्र साहू को पाटन तहसील का सह-प्रभारी नियुक्त किया है। पत्रकाररवि सोनकर भिलाई दुर्ग
मो.8959665555
No comments