विजय लक्ष्मी को प्रदेश में मिला स्थान छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर । छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की दुर्ग जिला इकाई ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
रायपुर । छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की दुर्ग जिला इकाई की बैठक भिलाई रिसाली स्थित ब्लू हैवेन रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई जिसमें सर्व सहमति से दुर्ग जिला इकाई में कई बड़े बदलाव किए जिसमे राजेन्द्र गाड़े जिला अध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष कुंजन भारती,जिला महासचिव रवि कुमार सोनकर, कोषाध्यक्ष सुनील सोनी,जिला सचिव अभिषेक शावल,जिला सह सचिव मनोज देवांगन को नियुक्त किया गया । वरिष्ठ पत्रकार शमशेर खान को संभागीय सचिव बनाया गया ।
सुश्री विजयलक्ष्मी चौहान को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए दुर्ग जिला अध्यक्ष से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया। आज हुई बैठक में प्रदेशाध्यक्ष अमित गौतम की अध्यक्षता में कई अहम निर्णय भी लिए गए जिससे आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश में संगठन को और मजबूत कर प्रदेश के पत्रकारों के हित मे कार्य करने की रणनीति भी बनाई गई।
इस अवसर पर छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल साखरे,प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य,प्रदेश महासचिव सेवकदास दीवान,प्रदेश सचिव श्रीमती कमलेश सारस्वत,प्रदेश सचिव विपुल कनैया,प्रदेश सह सचिव राजेश वैष्णव,मेघनाथ जोशी,तिलका साहू,प्रदेश मीडिया प्रभारी सीजु चेरियन,दुर्ग संभाग अध्यक्ष विवेक मिश्रा, संभागीय महासचिव शशिकांत तिवारी,संभागीय सचिव सुशील तिवारी,शरद पंसारी,हेमलता निषाद,येनु देवांगन,ज्ञानेश्वर कुर्रे,श्रीकांत दास, नवीन राजपूत,निशांत ताम्रकार व सैकड़ो ही संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
No comments