छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायगढ़ । जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षक संवर्ग की संविदा नियुक्ति हेतु ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
रायगढ़ । जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षक संवर्ग की संविदा नियुक्ति हेतु विगत दिवस आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें मेरिट क्रम में पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के द्वारा चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया के उपरांत गणित एक पद अनारक्षित, सामाजिक अध्ययन-6 अनारक्षित एवं वाणिज्य एक पद अजजा रिक्त है।
इसी तरह शिक्षक मिडिल स्कूल के लिये अंग्रेजी भाषा एक पद अनारक्षित एवं सामाजिक अध्ययन-7 अनारक्षित तथा सहायक शिक्षक प्राइमरी स्कूल के लिये कला संकाय 9 पद 6 अनारक्षित एवं 3 अजजा तथा विज्ञान संकाय 3 पद अजजा के रिक्त है। रिक्त पदों की संख्या परिवर्तनीय है। सामाजिक अध्ययन (व्याख्याता/शिक्षक/सहा.शि.)पद पर अंग्रेजी माध्यम से अध्ययनरत अभ्यर्थी न मिलने की स्थिति में योग्यताधारी अंग्रेजी भाषा में दक्ष अभ्यर्थियों पर विचार किया जा सकता है।
सेंट जेवियर हाईस्कूल बोईरदादर रोड रायगढ़ स्थल पर 29 जुलाई 2021 को प्रात: 10.30 से दोपहर 1 बजे तक पूर्व में https://raigarh.gov.in साईट पर आवेदन किए गए अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण कर साक्षात्कार लिया जाएगा। इनके चयन के उपरांत शेष रिक्त पदों पर दोपहर 01 से शाम 5 बजे तक सीधे वॉक इन इंटरव्यू में पात्रताधारी आवेदक उपस्थित हो सकते है। अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण उपरांत साक्षात्कार किया जाएगा।
आवेदक अपने आवेदन एवं मूल अभिलेख सहित साक्षात्कार के समय स्वयं उपस्थित होंगे। साक्षात्कार में अंग्रेजी भाषा में शिक्षण एवं विषय ज्ञान से संबंधित परीक्षण किया जाएगा। अर्हताकारी परीक्षा के प्राप्तांक तथा साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। समस्त दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो.9425230709
No comments