Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कोरोना काल का पहला सत्र में कठौली संकुल के शालाओं मे प्रवेशोत्सव मनाया गया

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । कुरूद कठौली संकुल के अधीनस्थ ग्राम कठौली, धूमा, मौरीकला, के विद्यालय में 2 अगस्त को  विभिन्न  कार्यक्रम कर श...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । कुरूद कठौली संकुल के अधीनस्थ ग्राम कठौली, धूमा, मौरीकला, के विद्यालय में 2 अगस्त को  विभिन्न  कार्यक्रम कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया प्राथमिक/माध्यमिक शाला कठौली में कविता साहू सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि पूर्व जनपद सदस्य पुनेन्द्र देव साहू द्वारा पूजा पाठ कर बच्चों को कक्षा में प्रवेश करवाया गया इसी प्रकार मौरीकला में सरपच  खुशबू  यादव , सरपंच प्रतिनिधि चेमन लाल यादव द्वारा सभी बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया । प्राथमिक /माध्यमिक शाला धूमा में तिहारू राम साहू सरपंच द्वारा गुलाल लगाकर बच्चों स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर धनी राम साहू अध्यक्ष, मोहन यादव अध्यक्ष, धनेश साहू, सहदेव साहू , दरेन्द्र दास मानिकपुरी, डामेश्वरी साहू , छबि लाल साहू , सेवक राम साहू , आनन्द राम निषाद , भुनेश्वर साहू ,  दिलीप साहू, लुकेश साहू, केवल राम साहू, दिनेश कुमार साहू , संकुल समन्वयक कठौली, पी के बांसकर, पी सी साहू , तोमन लाल देवांगन, लोमश साहू गेंदलाल मार्कण्डे ,ललित साहू , प्रदीप साहू ,जोगराम राम यादव, चंद्रकांत नगारची, तोषण साहू ,गुलायची साहू,नम्रता सोनकर ,जनकदुलारी आदि समस्त शिक्षक गण एवं  गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो.9425230709

No comments