छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रवि सोनकर दुर्ग । 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज सेट जेवियर हाई स्कूल की बच्ची प्रिंसी विनोद ने आज मोबाइल पर डूड...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
रवि सोनकर दुर्ग । 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज सेट जेवियर हाई स्कूल की बच्ची प्रिंसी विनोद ने आज मोबाइल पर डूडल आर्ट चित्रकारी कर स्वन्त्रता दिवस मनाया।डूडल आर्ट चित्र मोबाइल या टैबलेट के जरिये बनाया जाता है ,
जो बेहद कठिन रहता है पर इस आर्ट को 11 वर्षीय प्रिंसी विनोद ने बनाया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।प्रिंसी ने एक पंख फैलाये मोर का चित्रांकन किया है जिसकी सोशल मीडिया में काफी प्रशंसा की जा रही है।
रवि सोनकर भिलाई दुर्ग
मो.8959665555
No comments