Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव के नाम जिलाधीश कार्यालय धमतरी में सौंपा ज्ञापन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निर्देशानुसार धमतरी जिला का ज्ञापन जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर के...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निर्देशानुसार धमतरी जिला का ज्ञापन जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक के विशेष उपस्थिति में आज चरणबद्ध मांग के क्रम में क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, 28 % मंहगाई भत्ता, ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण व पंचायत संवर्ग के दिवँगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति की माँगों का ज्ञापन जिलाधीश धमतरी को मुख्यमंत्री ,मुख्यसचिव, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव के नाम पर सौपा गया। 

जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर ने बताया कि उक्त सभी माँगे सरकार के जनघोषणा पत्र में शामिल है।शासन प्रशासन का ध्यान एसोसिएशन द्वारा लगातार आकृष्ट कराया जा रहा किंतु अभी तक मांगों पर कोई ठोस निर्णय शासन द्वारा नहीं लिया गया है।एल बी संवर्ग में संविलियन के बावजूद उन्हें क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन बहाली आदि महत्वपूर्ण लाभ से वंचित रखा गया गया है। वर्तमान में महंगाई चरम पर है, इस स्थिति में केंद्र द्वारा दिये जा रहे 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता से भी प्रदेश कर्मचारियों को वंचित रखा गया है जिससे कर्मचारी वर्ग में रोष व्याप्त है।

23 वर्षो की सेवा के बावजूद उन्हें ग्रैच्युटी एवम अवकाश नगदीकरण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। 

प्रतिनिधि मंडल में,डॉ भूषण लाल चन्द्राकर प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक मैडम बी यदु जिला महिला प्रतिनिधि, जिलाउपाध्यक्ष - गणेश प्रसाद साहू ,तीरथ राज अटल, एन आर बघेल ,जिला सचिव- बलराम तारम ,कैलाश प्रसाद साहू ,डॉ आशीष नायक, श्रीमती सविता छाटा, मंजूषा साहू, राजेन्द्र यादव ,खूबलाल साहू ,फणेन्द्र सांडिल्य ,राकेश साहू, गेवाराम नेताम ब्लाक अध्यक्ष धमतरी, दिनेश साहू ब्लाक अध्यक्ष कुरुद ,रमेश कुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष मगरलोड, शेषनारायण साहू, खेमलाल साहू ,टीका राम सिन्हा, देवेंद्र भारद्वाज, भगवती प्रसाद सोनी, बिंदु ध्रुव ,तुनेश्वरी साहू , सोहन लाल साहू ,चंद्रहास सिन्हा दीपेंद्र साहू आदि शामिल थे।

संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो.9425230709

No comments