छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज गरियाबंद । जिले में पहले पति ने अपनी पत्नी की धारदार तलवार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी पत्नी सालभर पहले पड़ोसी के स...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
गरियाबंद । जिले में पहले पति ने अपनी पत्नी की धारदार तलवार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी पत्नी सालभर पहले पड़ोसी के साथ भाग गई थी, जब वापस लौटी, तो तलवार से कनपटी के दोनों ओर वार कर उतारा मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद आरोपी पति भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला राजिम थाना के कुरुसकेरा गांव का है. 26 वर्षीय गायत्री तारक की शादी मनोज तारक से हुई थी. लेकिन तीन बच्चों की मां गायत्री अपने पति को छोड़कर पड़ोसी मानसचंद के साथ भाग गई. सालभर बाद 4 दिन पहले ही वो गांव वापस लौटी थी. पड़ोसी मानसचंद के साथ ही पत्नी बनकर रह रही थी. पहले पति मनोज को यह बात नागवार गुजरी ।
स्वतंत्रता दिवस की सुबह मनोज अपनी पहली पत्नी के पास पहुंचा, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ. इतने में ही मनोज ने तलवार से गायत्री की दोनों कनपटी पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. गायत्री खून से लतपथ बीच गली में ही तड़पती रही उसकी मदद करने गांव का कोई भी व्यक्ति भी सामने नहीं आया, उसने मौके-ए-वारदात पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया हत्या की सूचना मिलने के बाद राजिम पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ।
शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई, तब तक आरोपी गांव से फरार हो चुका था जाने से पहले उसने ग्रामीणों को भी धमकी दी उसके सिर पर खून सवार देख ग्रामीणों ने उसे नहीं रोकाउसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी को कुछ ही घंटे में घेराबंदी कर धर दबोचा ।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो.9425230709
No comments