Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी, ब्याज पर दिया पैसा और ले लिया 02 ब्लेंक चेक फिर खाते से कर दिए 5 लाख गायब

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कोरिया । अपराध  समीक्षा बैठक के दौरान अवैध कार्यों पर प्रतिबंध लगाने एवं गरीबों से ब्याज में अधिक पैसा वसूली करने वालो ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कोरिया । अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अवैध कार्यों पर प्रतिबंध लगाने एवं गरीबों से ब्याज में अधिक पैसा वसूली करने वालो पर सख्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त तारतम्य में थाना चिरमिरी में प्रार्थी शिवम राम ने आकर शिकायत दी कि 3 वर्ष पूर्व महंत सोनवानी एवं उसके पुत्र आशु उर्फ मितलाल सोनवानी से ₹13000 उधार लिया था जिसके एवज में प्रार्थी से आरोपी ब्लैक चेक क्रमांक 801406 एवं 801412 पर हस्ताक्षर कराकर ले लिया था। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि मैंने ₹10000 वापस कर दिया है तथा शेष ₹3000 रूपये देना बचा है। काफी दिनों से आरोपी ने प्रार्थी को शेष ₹3000 का ब्याज ₹300000 मांग कर परेशान कर रहा था, ब्याज नहीं देने पर दिनांक 11 अगस्त 2021 को प्रार्थी के घर जाकर दोनों आरोपी जान से मारने और घर का सामान उठाकर ले जाने की धमकी भी दिए। ब्लेंक चेक क्रमांक 801406 के माध्यम से दिनांक 2 सितंबर 2021 को प्रार्थी के खाता नंबर 1095796712 से पाँच लाख_रुपये आरोपी की पत्नी अनीता सोनवानी ने आहरण कर लिया है तथा दिनांक 3 सितंबर 2021 को अपने खाता नंबर 3505847497 में ट्रांसफर कर लिया है साथ ही ₹50000 स्वयं आहरण कर लिया है। 

प्रार्थी शिवम राम लोहार की रिपोर्ट पर दिनांक 7 सितंबर 2021 को आरोपी महंत सोनवानी आशु, मितलाल सोनवानी एवं श्रीमती अनीता सोनवानी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तीनों आरोपीगणों के द्वारा प्रार्थी से ब्याज में अधिक रुपए की मांग कर नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देना तथा अपराधिक षड्यंत्र कर धोखाधड़ी कर प्रार्थी के ब्लेंक चेक से ₹500000 निकालकर अपने खाता में जमा करने पाए जाने पर आरोपी महंत उर्फ मोती लाल सोनवानी एवं अनिता सोनवानी दोनों पति-पत्नी को दिनांक 8 सितंबर 2021 को विधिवत गिरफ्तारी की गई है,

आरोपी आशु सोनवानी फरार है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक के.के. शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक जे.डी. कुशवाहा एवं आरक्षक अशोक मलिक की सराहनीय भूमिका रही है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

     संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो.9425230709

No comments