Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी जिले से दो शिक्षक 5 सितंबर को राज्यपाल पुरस्कार से नवाजे जाएंगे

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । जिला से देवनाथ साहू सहायक शिक्षक एल बी शासकीय नवीन प्राथमिक शाला चर्रा एवं दयाराम साहू प्रधान पाठक को कल रा...

 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । जिला से देवनाथ साहू सहायक शिक्षक एल बी शासकीय नवीन प्राथमिक शाला चर्रा एवं दयाराम साहू प्रधान पाठक को कल राज्य शिक्षक सम्मान से राज्यपाल महोदया द्वारा सम्मानित किए जाएंगे उक्त सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ टिचर्स एशोसिएशन जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष एवम राज्य शिक्षक सम्मान से समानित ब्याख्याता डॉ भूषण लाल चन्द्राकर प्रान्तीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू शैलेंद्र पारीक ऊषा साहू नंदकुमार साहू ऐन आर बघेल गणेश प्रसाद साहू तीरथ राज अटल बलराम तारम रामदयाल साहू बी यदु कैलाश प्रसाद साहू डॉ आशिष नायक राहुल नेताम नीलकमल चन्द्राकर सविता छाटा शैलेन्द्र कौशल दिनेश साहू गेवाराम नेताम रमेश यादव रामप्रसाद नाग कैलाश सोन रूपेश साहू टीकम सिन्हा ज्ञानेश्वर सिन्हा अशोक साहू ने बधाई दी है ।

जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर ने बताया कि देवनाथ साहू 6 नवम्बर 1999 से शिक्षा गारंटी शाला चर्रा में पदस्थ है वे शाला को सभी शिक्षक समुदाय के लोगों शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ मिलकर लगभग चार लाख लागत से मॉडल स्कूल का निर्माण किया गया है यहाँ बच्चों को पढाई के अलावा एकलव्य विद्यालय उत्कर्ष विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कि तैयारी कराते है।

यहाँ के सभी शिक्षक ने अपने अपने आधे आधे माह का वेतन एवम देवनाथ साहू एक लाख पचीस हजार देकर जन सहयोग से राशि इकट्ठा करके एक सुंदर शाला का निर्माण किया गया जिसमें 4 नग कम्प्यूटर स्मार्ट टी वी है। 

इसी प्रकार प्रधान पाठक दयाराम साहू के नेतृत्व में शाला प्रबंधन समिति पालक समिति एवं शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय विकास हेतु किए गए कार्यों में सामुदायिक सहभागिता द्वारा छात्रों के अध्ययन अध्यापन हेतु स्मार्ट कक्ष की स्थापना किया गया, शाला सौंदर्यीकरण एवं बागवानी कार्य, शाला परिसर में बहुत सुंदर किचन गार्डन का निर्माण, शिक्षक पालक बालक सम्मेलन एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम, कौशल विकास योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा गमला निर्माण , प्रतिवर्ष शिक्षा मड़ई ,बाल मेला का आयोजन, किया जाता है।उक्त दोनों शिक्षक के कार्य सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है।

     संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो.9425230709

No comments