Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद विधानसभा कोंग्रेसियो के द्वारा भाजपाइयों का निंदा प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । कुरूद स्थानीय काली मंदिर मे बैठक आयोजित कर कुरुद भखारा व मगरलोड के कोंग्रेसियो के द्वारा विगत दिनों भाजपाइयों ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । कुरूद स्थानीय काली मंदिर मे बैठक आयोजित कर कुरुद भखारा व मगरलोड के कोंग्रेसियो के द्वारा विगत दिनों भाजपाइयों के द्वारा हाथापाई गाली-गलोच व स्थानीय विधायक के द्वारा युकाइयों क़ो असभ्य कहे जाने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए निंदा प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। कोंग्रेसियो ने बताया की युवा कांग्रेस के तत्वाधान मे भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पूरँदेश्वरी द्वारा हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं उनके मंत्री मंडल पर थूक वाले घिनौने बयान व देश  में  बढ़ती हुई मंहगाई के विरोध में प्रतिकात्मक विरोध करते हुए रैली निकाले व भाजपा कार्यालय के सामने उपस्थित हुए।

चूंकि उक्त समय कार्यालय में भाजपा विधायक व उनके समर्थक उपस्थित थे। विधायक द्वारा पुलिस प्रशासन के माध्यम से युंकाईयो को कार्यालयअंदर बुलाया गया। जिसे सहजता से स्वीकार करते हुए युंकाई भाजपा कार्यालय प्रवेश किए। पहुंचते ही विधायक के द्वारा युंका जिला प्रभारी को भाजपा का कमल छाप वाला गमछा पहनाने का प्रयास किया । जिनका युंकाईयो ने विरोध किया। लेकिन विधायक द्वारा दोबारा गमछा पहनाने का प्रयास किया जिसकी प्रतिक्रिया में विधानसभा के युंका अध्यक्ष देवव्रत साहू द्वारा विधायक को तिरंगा गमछा पहनाने का प्रयास किया। 

जिसे देखते ही वहाँ उपस्थित भाजपाई आक्रोशित होकर गाली गलौज करते हुए हाथापाई किए। जो कि मोबाईल द्वारा बनाये गए वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है। धक्का मुक्की करते हुए युंकाईयो को  कार्यालय से बाहर खदेड़ा गया।  तब पीड़ित युंकाईयो ने सड़क पर नारेबाजी किया। जो कि मोबाइल विडिओ में स्पष्ट नजर आ रहा है।उपरोक्त घटना से स्पष्ट है कि स्थानीय विधायक द्वारा युंकाईयो को उकसाने का प्रयास किया गया। जो की उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। तत्पश्चात भाजपाइयों के द्वारा रैली निकालना , थाने का घेराव ,पुतला दहन, रैलियां कर अपने करतूतों को ढकने का असफल प्रयास किया जा  रहा है।  

कांग्रेसियों ने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र की परंपरा व कुरुद के शांतप्रिय जनमानस के भावनाओ को आहत करने का प्रयास किया भाजपाइयों ने किया है। जिसकी हम कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हैं। 

उक्त बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, छाया विधायक श्रीमति लक्ष्मीकांता साहू, जिला महामंत्री आलोक जाधव,, जिला उपाध्यक्ष भरत नहर ,हेमंत साहू, वरिष्ठ नेता रामशंकर वाजपेयी, जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर, कुरुद ब्लाक कांगेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, भखारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश कोसरे,  नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, घनश्याम चन्द्राकर, निखिलेश दीवान, गिरीश साहू, प्रमोद साहू, साहू,संतोष साहू,रजत चन्द्राकर, रमेश पांडे, रमेश्वर साहू, कृष्णा मरकाम, राजा देवांगन, उदित साहू, मनीष साहू, राजकुमार साहू, बसन्त साहू, लिकेश साहू, जानसिंग यादव, रोशन जांगड़े, देवव्रत साहू, डुमेश साहू, गजेंद्र साहू, रविंद्र साहू, धरम पाल, पुरुषोत्तम साहू,  डिलन चन्द्राकर, भारतभूषण साहू, इंद्रजीत दिग्वा,राजू साहू, तोषन साहू, थानेश्वर साहू, राजेश साहू, रोशनचन्द्राकर, भरत साहू, चंद्रकांत चन्द्राकर, योगेश चन्द्राकर, 

नरेंद्र ढिढि, पूणेंद्र साहू,  हेमंत नवरंगे, मोती लाल साहू,  पप्पू राजपूत, चन्द्राकर, होमेन्द्र साहू, भीषम साहू, खिलेन्द्र साहू, तुकेश साहू, चेमन यादव, राकेश मौर्य, उत्तम साहू, संतोष प्रजापति, अशोक साहू,  योगेश साहू, यक्ष साहू, पुखराज साहू,गोविंदा साहू, उमेश कडरा, योगेश साहू , कुलदीप साहू, योगेश निर्मलकर, जितेंद्र जोशी, लोकेंद्र साहू, जगतपाल साहू, महेश साहू, बहुर साहू, पंकज जोशी, रविंद्र सेन , उत्तम सेन, जितेंद्र साहू, अरुण सिन्हा, लालतू साहू, यशवंत साहू, सुभाष साहू, देवेंद्र साहू, तेजेश्वर कुर्रे, गैंदालाल साहू, लेखराम साहू, चंद्रप्रकाश देवांगन , युवराज साहू, दुलेश्वर साहू, कृष्णा साहू, भीखम यादव, रुद्रनाथ साहू, नेतराम साहू, खम्भन लाल साहू , सुखराम साहू, सोमनाथ साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो.9425230709

No comments