Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

महंगाई एवं थूक के बयान के विरोध कुरूद भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को गांधी वादी तरीके से पान, थूकदान, और चाय की केटली भेंट करने पहुंचे युवा कांग्रेसी , हुड़दंगी भाजपा कार्यकर्ताओं ने की गुंडागर्दी

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । कुरूद आज युवा कांग्रेस कुरूद विधानसभा में जिला प्रभारी पवन तिवारी और आकाश दीक्षित कृष्णा मरकाम जिलाध्यक्ष की...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । कुरूद आज युवा कांग्रेस कुरूद विधानसभा में जिला प्रभारी पवन तिवारी और आकाश दीक्षित कृष्णा मरकाम जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक के पश्चात बस्तर के चिंतन शिविर में गहन चिंतन करने के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं भाजपा महामंत्री डी पुरंदेश्वरी के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल और किसान नेता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के लिए दिए गए अमर्यादित बयान तथा देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में गैस के बढ़ते दामों को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यालय में देश के सरकारी संस्थानों को लगातार जो बेचने का काम नरेंद्र मोदी सरकार कर रही जिसके लिए इस्तीफे की मांग को लेकर गांधीवादी विचारधारा के साथ पान और थूकदान और देश बेचने वाले प्रधानमंत्री के नाम उनके पुराने व्यापार को पुनः चालू करने के लिए चाय की केटली सप्रेम भेंट करने गए थे ।

लेकिन कुरूद विधायक पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के गोड़सेवादी विचारधारा के लोग धक्कामुक्की,और मारपीट कर प्राचीन परम्परा का निर्वाह कर गुंडागर्दी करने लगे और कूरुद विधायक अजय चंद्राकर द्वारा युवा कांग्रेस जिला धमतरी के सह प्रभारी को भाजपा के गमक्षा पहनाने की कोशिश की गई जिसके प्रतिक्रियात्मक स्वरूप युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू द्वारा उन्हें तिरंगा गमक्षा भेट करने का प्रयास किया गया तो गोड़सेवादी विचारधारा के लोग गुंडागर्दी करने पे उतारू हो गए और हाथापाई पे उतारू हो गए,फिर भी युवा कांग्रेस के साथियों ने शांति बनाने की अपील की और उन्हें सविनय तरीके से पान और थूकदान और मोदी के नाम चाय की केटली भेंट कर वापिस कांग्रेस कार्यालय कूच किये।देवव्रत साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहां की हिंसा से गांधीवादी विचारधारा को कब तक कुचलने का प्रयास करोगे इसका जवाब कूरुद विधानसभा की किसान महिला ,युवा,और सभी जन देगी कुरूद विधानसभा की युवा ना डरा है ना डरेगा हमेशा जनता के मुद्दों को लेकर खड़े हैं 

और सबका साथ लेकर हमेशा लड़ेगा डुमेश साहू ने कहा यह भारतीय जनता पार्टी की पुरानी रीति नीति है वे हमेशा से गोडसे को पूजते आये है और उनकी हिंसात्मक विचारधारा को अपनाये हुए है। जिला सह प्रभारी पवन तिवारी आकाश दिक्षित और कृष्णा मरकाम ने कहा कि यह अमर्यादित और अशोभनीय कार्य भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को अपनाने वाले लोग ही ऐसा व्यवहार कर सकते हैं ।

 निश्चित रूप से हम जो घटना वहां घटित हुई है उसकी कड़ी निंदा करते हैं 

इस कार्यक्रम मैं युवा कांग्रेस के पवन तिवारी सहप्रभारी जिला धमतरी आकाश दीक्षित सहप्रभारी जिला धमतरी कृष्णा मरकाम जिलाध्यक्ष धमतरी देवव्रत साहू अध्यक्ष विधानसभा कुरुद डुमेश साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस तोषन साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस मगरलोड योगेश कुर्मी ब्लॉक प्रवक्ता रविंद्र साहू भारत भूषण साहू खिलेंद्र साहू योगेश महिम शुक्ला योगेश साहू उमाशंकर साहू पुणेइंद्र साहू उमेश साहू चुनेश्वर साहू एक्स साहू धर्मपाल साहू मुकेश साहू चिमन साहू हेलन सिंह साहू तुकेश साहू योगेश साहू मिलन साहू पुखराज साहू और युवा कांग्रेस कुरूद विधानसभा के समस्त पदाधिकारी और कांग्रेस के सदस्य सम्मिलित हुए।

    संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो.9425230709

No comments