छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । कुरूद आज व्ही.पी.चन्द्रा डाइट नगरी द्वारा NEP 2020 के सम्बंध में विशेष जानकारी दिया गया, उन्होंने बताया कि कि...
धमतरी । कुरूद आज व्ही.पी.चन्द्रा डाइट नगरी द्वारा NEP 2020 के सम्बंध में विशेष जानकारी दिया गया, उन्होंने बताया कि किस प्रकार संकुल संचालन, विद्यालय संचालन ,बच्चों के बीच किस तरह विषय का प्रस्तुतिकरण किया जाय बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा पर जोर देने को कहा गया ।
कला का शिक्षक किस प्रकार गणित का अध्यापन करा सकता है तथा शाला प्रबंधन समिति एवं जन समुदाय को किस प्रकार विद्यालय से जोड़े ,इस पर चर्चा किया गया,नए शिक्षा नीति पर चर्चा चन्द्रा सर द्वारा पुस्तकालय का उपयोग कैसे करे और सहभागी बने ।
प्रशिक्षण में नरेन्द्र कुमार वर्मा प्राचार्य, दिनेश कुमार साहू समन्वयक, प्रकाश साहू, नरेन्द्र कुमार धीवर, चन्द्रकान्त, दीपक, लक्ष्मीनाथ रामनारायण, जोगराम, गैंदलाल, गजेंद्र कुमार, ऋतुराज, सन्तोष ,तनुजा साहू ,जनक दुलारी, अहिल्या ,ललित साहू ,गुलायची, जगने, दिनेश्वरी एवं समस्त शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709
No comments