Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भीम रेजिमेंट पाटन ब्लॉक द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रवि सोनाकर दुर्ग । आज सुबह 12: बजे से 2:00 बजे तक पाटन महमाया चौक से भीम रेजिमेंट पाटन ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष ज्ञा...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

रवि सोनाकर दुर्ग । आज सुबह 12: बजे से 2:00 बजे तक पाटन महमाया चौक से भीम रेजिमेंट पाटन ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेश कुर्रे के नेतृत्व में सेकड़ौ की संख्या में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र पकड़ कर एवं छत्तीसगढ़ भीम रेजीमेंट का प्रतीक झंडा लेकर पाटन थाना से पैदल चलकर भूपेश बघेल मुर्दाबाद, ताम्रध्वज साहू मुर्दाबाद, शिव डहरिया मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए, नारेबाजी के साथ राज्य सरकार श्री भूपेश बघेल के गलत नीतियों को देखते हुए पाटन में भीम रेजिमेंट पाटन ब्लॉक द्वारा अपनी 11 सूत्री मांगों

1) - प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी जल्द हो।

2) - शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार और शेष को बेरोजगारी भत्ता दे ।

3) - पुलिस कर्मचारियो की 16 सूत्री मांग को पूरा करें।

4) - स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आरक्षण नीति से शिक्षक भर्ती किया जाए।

5) - अनुसूचित जाति की 16 परसेंट आरक्षण बहाली हुआ आरक्षित वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाए।

6) - बलौदा बाजार जिला का नाम संत गुरु घासीदास बाबा के नाम से रखा जाए।

7) - राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग जातिगत जनगणना व 27% आरक्षण लागू करें।

8) - 14000 शिक्षक भर्ती की को पूर्ण करे 

9) - कापसी और मोतिपुर मे हो रहे अवैध मरूंम खनन को लेकर,

10)- पाटन मे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के नाम से चौक और स्टेचू की माग किया गया।

11) - प्रदेश में लगातार सभी जिलों में बढ़ रही बिजली कटौती को जल्द रोके जाएं।

को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया विरोध प्रदर्शन के दौरान रायपुर पाटन ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेश कुर्रे ने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पूर्व अपने घोषणापत्र में बहुत बड़ी-बड़ी बातें बोला था की कांग्रेसी सरकार सत्ता में आई तो छत्तीसगढ़ में पुणे शराब बंदी होगा शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी मिलेगा ऐसे कई मुद्दे बनाकर बहुसंख्यक समाज के समक्ष आई जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भारी बहुमत से सरकार बनी उसके बाद से आज तक समाज उक्त मांगों के लिए अपेक्षित है और विभिन्न क्षेत्रों में प्रताड़ित है आज महंगाई चरम सीमा पर है प्रदेश में पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगारों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है आज छत्तीसगढ़ में महिलाओं का शोषण हो रहा है कहीं पर लूट हो रहा है कहीं पर महिलाओं का बलात्कार हो रहा है ऐसी सरकार को हम अपना सरकार नहीं मानते जो झूठे वादा करके सत्ता में आई है इस झूठे सरकार को हम अपना सरकार नहीं मानते अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुआ तो इसी प्रकार का आगे उग्रआंदोलन करेंगे ।

बाद श्री भूपेश बघेल का प्रतीकात्मक पुतला दहन करने का प्रयास किया गया जिसको पहले ही पुलिस स्टाफ द्वारा नष्ट कर दिया गया बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया।

इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव उमेश सोनवानी जी प्रदेश कोषाध्यक्ष सन्जू धृतलहरे जी,प्रदेश स्योजक प्रकाश चंदनिया जी, दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रेम चंदनिया जी,जिराखन बान्धे जी ,छबी साहू जी, थानेश्वर मिरि जी,राहुल देश्लहरे जी ,पाटन ब्लाक प्रभारी जितू सोनवानी, पाटन ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेश कुर्रे, पाटन ब्लाक सहलाहकार भारत टंडन ,ब्लाक मिडिया प्रभारी सुमित भारती जी, ब्लाक उपाध्यक्ष होमेन्द्र सोनवनी , भास्कर चेलक महासचिव, विजय चंदेल ब्लाक सचिव,सुरज बांधे दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष,दिपक माडले, सुमित देशलहरे,मनीष टंडन,मंजीत जोसी, दिनेश वास्निक, तोरण बघेल, अमित बारले,संकुंत्ला मंडले ,गीता बंजारे ,दर्शन मिरी ,गोविन्द कोसरे ,मनी साहू,सोन मिरि,तूका साहू,झाज्ञेश लहरे,आशीष कुर्रे,चमन कुर्रे,साहिल खुटे,करण कुर्रे,राहुल कुर्रे,अजय गेंड्रे, हरिश बांधे,बिसरु कुर्रे,चंदन जोशी,अमन कोसरे, गोविंद भारती ,प्रमोद जोशी ,तरुण चतुर्वेदी,सतीश बघेल , धन्जय बघेल,अशिष कोसरे,योगेन्द्र बघेल, योगेश कुमार अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

        पत्रकार

रवि सोनकर भिलाई दुर्ग

मो.8959665555

No comments