Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सरपंच और कोटवार की दमगई, सतनामी समाज के जैतखाम को उखाड़े गांव में आक्रोश हुआ गिरफ्तार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज जांजगीर-चांपा । बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाई के सरपंच सदन लाल यादव के द्वारा पूर्व माध्यमिक स्कूल के अहाता किना...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

जांजगीर-चांपा । बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाई के सरपंच सदन लाल यादव के द्वारा पूर्व माध्यमिक स्कूल के अहाता किनारे सतनामी समाज के द्वारा लगाये गये जैतखाम को पूर्वआग्रह से ग्रसित होकर अपने सहयोगी ग्राम कोटवार ओमप्रकाश मानिकपुरी के साथ मिलकर उखाड़ दिया गया। मामला बीते रोज 27 अक्टूबर की है इस मामले आज गिरफ्तारी की गई।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में आक्रोष का महौल बन गया स्थानीय समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सरपंच और कोटवार के उपर धार्मिक भावना को ठेस पहुचाकर अपमानित करने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिन्हे मौके पर पहुॅचकर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समझाईस दी गई और स्थिति को शांत किया गया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए देते हुए उपपुलिस अधीक्षक एन खलखो ने बताया कि मामले की गभीरता को देखते हुए् पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को अवगत कराया गया जिनके द्वारा त्वारित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर तथा ग्राम के निवासियों प्रार्थी आर्यन कुमार एवं साथी मुकेश कुमार भारद्वाज, सुरेन्द्र कुमार, अजय रात्रे, मनीराम खुटे,मणिशंकर रात्रे के द्वारा मिलकर आवेदन पेश करने पर,

 एफआईआर अपराध क्रमांक. 452/2021 धारा 295 भादवि, 3(1)(आई)एससीएसटी एक्ट तत्काल दर्ज की गई है। प्रकरण के आरोपी कोटवार ओमप्रकाश मानिकपुरी और सरपंच सदन लाल यादव को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

      संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments