Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छ. ग. टीचर्स एसोसिएशन ने चलाया सत्याग्रह आंदोलन गांधी चौक में किया गया साफ-सफाई

  पूरे प्रान्त में सर्वाधिक सदस्यता के लिए नगरी ब्लॉक का सम्मान छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी ने प्रांतीय...

 

पूरे प्रान्त में सर्वाधिक सदस्यता के लिए नगरी ब्लॉक का सम्मान

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी ने प्रांतीय निर्देशानुसार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सत्याग्रह आंदोलन-स्वच्छता अभियान चलाया।

जिलाध्यक्ष डॉ.भूषणलाल चंद्राकर के नेतृत्व में जिले भर के शिक्षक-शिक्षिकायें गांधी मैदान धमतरी में एकत्रित होकर  प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना,पदोन्नति,क्रमोन्नति,वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन बहाली,अनुकंपा नियुक्ति की मांग को बुलंद किए।

गांधी जी की प्रतिमा के आसपास साफ-सफाई कर प्रतिमा में पूजा-अर्चना कर गांधी जी के सत्याग्रह पाठ का वाचन किया गया।

जिलाध्यक्ष डॉ चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविलियन होने के बाद सरकार हमारी प्रथम नियुक्ति तिथि संविलियन तिथि के बाद से मान रही है, जिसे हमको सरकार  प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करे।जिससे हमारी पदोन्नति,क्रमोन्नति एवं वेतन विसंगति स्वमेव समाप्त हो जाएगी। प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष  शैलेन्द्र पारीक ने कहा कि प्रदेश में शिक्षको के लिए जिस प्रकार से संविलियन मुख्य मांग था ठीक उसी प्रकार अब सबसे महत्वपूर्ण मांग पूर्व सेवा की गणना है,अर्थात संविलियन जैसे ही महत्वपूर्ण है।

उन्होंने आगे कहा है कि सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति को पूर्व सेवा की गणना से ही दूर किया जा सकता है, ध्यान रहे अगर पूर्व सेवा की गणना नही होगी तो संविलियन तिथि ही आपकी प्रथम सेवा अवधि मान ली जाएगी, तब वेतन विसंगति को परिभाषित करना दुष्कर होगा।

पूरे प्रान्त में सर्वाधिक सदस्यता एवं संवेदना अभियान के लिए नगरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल एवं पूरी टीम का प्रान्त की ओर से  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। संघ के जिला महिला प्रभारी श्रीमती बी.यदु का शिक्षादूत सम्मान एवं श्रीमती मंजूषा साहू को राज्यपाल पुरुस्कार हेतु नामित होने पर सम्मान किया गया।

आज के कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव बलराम तारम ने किया एवम आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू ने की । कार्यक्रम में  जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी गण गणेश प्रसाद साहू,  तीरथराज अटल, नारद राम बघेल, प्रदीप साहू,  शैलेन्द्र कौशल, दिनेश साहू , गेवाराम नेताम,रमेश कुमार यादव, कैलाश प्रसाद साहू, डॉ आशीष नायक, राहुल नेताम, रामप्रसाद नाग, संजय साहू लीलाराम कुर्रे  दीनानाथ पांडे खूबलाल साहू,नवीन जाचक, कैलाश सोन  टीकम सिन्हा तोमल साहू अशोक साहू ,प्रमोद सिन्हा, राकेश साहू, सविता छाटा, मंजूषा साहू, मेनका गौतम, बिंदु ध्रुव, निकहत फातिमा, कांति भारद्वाज, पार्वती ध्रुव, जागृति साहू, उमा चंद्राकर, सावित्री साहू, देवेंद्र भारद्वाज, फणेन्द्र शांडिल्य,  चोवाराम चंद्राकर, टीकाराम सिन्हा, नारद देवांगन, शीतल नायक, ज्ञानेश्वर सिन्हा, भगवती सोनी, दीपेन्द्र साहू, ह्रदय राम रामटेके, रामशरण मिश्रा, भूषणलाल साहू, नेमलाल गंगेले, धर्मराज मंडावी,  चन्द्र हास सिन्हा, हरिशंकर ध्रुव,  खिलेश्वर साहू,  जसवंत साहू,  शिवाकांत साहू, वीरेंद्र साहू, कंवलराम साहू, उत्तम साहू, युवराज साहू, राजेश साहू, किशन साहू, मिथिलेश साहू,गोविंद साहू, महेश कोसरे, हेमंत ठाकुर ,खिलेश्वर साहू, संतराम देवांगन, टुकेन्द्र सिन्हा, शिशुपाल ध्रुव, लालाराम साहू, सोहनलाल साहू, डायमंड साहू,योगेंद्र साहू, सरजू साहू, महेश सोरी, यशवंत सोनवानी,चुनूसिंह गौतम, किशन साहू, युवराज साहू, सहित पदाधिकारी गण एवं सक्रिय सदस्य  शिक्षक गण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

    संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments