छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर । सीएम भूपेश बघेल ने नारायणपुर एसपी उदय किरण को हटाने का निर्देश दिया है. बघेल ने ट्वीट कर लिखा - पुलिस अधिकार...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
रायपुर । सीएम भूपेश बघेल ने नारायणपुर एसपी उदय किरण को हटाने का निर्देश दिया है. बघेल ने ट्वीट कर लिखा - पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे अपराधियों से सख़्त व्यवहार करें। अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारी के साथ मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है। असंयमित व्यवहार करने वाले नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। कि गाड़ी की सफाई नहीं करने पर पिटाई कर दी. घटना के बाद ड्राइवर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
जहां सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी उन्हें देखने के लिए पहुंचे थे ,
घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर आईजी पी सुंदरराज को मामले की जांच करने का निर्देश देते हुए मारपीट की पुष्टि होने पर एसपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस बात को दोहराया कि कानून सबसे ऊपर है, जो भी उसे हाथ में लेगा उस पर कार्रवाई करेंगे ।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709
No comments