Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अजीब गरीब मामला: 15 सालों से वीरान पड़ा है ये गांव, भूत-प्रेत है वजह, पढ़े पूरी खबर...

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज भोपाल । उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का चौका गांव 15 साल में वीरान हो गया है। जहां यहां पहले करीब 1...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

भोपाल । उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का चौका गांव 15 साल में वीरान हो गया है। जहां यहां पहले करीब 100 परिवार रहते थे, आज मात्र चार लोग रहते हैं। ये लोग बताते हैं कि भूत-प्रेतात्माओं की वजह से गांव में लोग बीमार होने लगे तो वे गांव से पलायन कर छोड़कर चले गए। इनकी बात की पुष्टि हम नहीं कर रहे है लेकिन आज वीरान गांव की आपको एक स्टोरी बता रहे है। देख और सुनकर आप ही इसकी सच्चाई का फैसला करें।

छतरपुर जिले से 40 किलोमीटर दूर गांव चौका है जिसमें आज कई मकान खंडहर के रूप में दिखाई दे रहे हैं। बताते हैं कि यह गांव किसी समय अच्छा खासा आबाद था जहां 100 घर में तीन सौ के लगभग लोग रहते थे। डेढ़ दशक पहले यहां की महिलाएं जब अजीबो-गरीब हरकतें करने लगी तो लोग डरने लगे। उसी दौरान लोग बीमार भी होने लगे थे। इस कारण डरे-सहमे लोग गांव छोड़कर जाने लगे। आज कई मकान खाली होने से छतविहीन हो गए हैं। एक हैंडपंप लगा है जिसमें यहां रह रहे लोग जब इस्तेमाल करते हैं तो उसकी आवाज से फिल्मी डरावने सीन की तरह लगने लगता है।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक यहां रहने वाले बच्चू यादव और आत्माराम की मानें तो अभी गांव में केवल चार लोग रहते हैं। इनमें एक चौकीदार, दो पंडित शामिल हैं। इनका कहना है कि पहले गांव में करीब 100 घर थे जो अच्छे से रहते थे. 15 साल पहले ग्राम में न जाने क्या हुआ कि लोग बीमार होने लगे। आत्माराम कहते हैं कि भूत-प्रेत के कारण लोग परेशान होने लगे। बच्चू कहते हैं कि भूत-प्रेत की वजह से लोगों को बीमारी होने लगी तो थोड़े-थोड़़े समय के अंतराल से लोग गांव छोड़कर चले गए। आज केवल चार लोग ही यहां रह रहे हैं। ये ग्रामीण कहते हैं कि जब से यह गांव वीरान हुआ है तब से लेकर आज तक प्रशासन ने भी सुध नहीं ली है। न तो कोई आरआई यहां आया और न ही पटवारी आया जिससे प्रशासन को इसकी हकीकत पता चल सके ।

     संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments