Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

दिवाली में तनख्वाह नसीब नहीं हुआ जिले के सैंकड़ों शिक्षक आक्रोश में,कहा ऐसे लापरवाह शिक्षाधिकारी पर कार्यवाही जरूरी....

  आज नगरी में संघ द्वारा बी ई ओ कार्यालय का किया जाएगा घेरावछत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । शिक्षा विभाग के अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवै...

 

आज नगरी में संघ द्वारा बी ई ओ कार्यालय का किया जाएगा घेरावछत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । शिक्षा विभाग के अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण वनांचल ब्लॉक नगरी के 492 शिक्षकों के साथ-साथ पूरे जिले के लगभग 600 से भी ज्यादा शिक्षकों को दीवाली जैसे महापर्व में भी वेतन नहीं दिया गया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ.भूषणलाल चंद्राकर नगरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल ने बताया कि जिला शिक्षाधिकारी धमतरी द्वारा दीपावली के मद्देनजर जिले के अंतर्गत शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान हेतु जिले के सारे डीडीओ एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया था,पर अपने ही विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन कैसे किया जाता है इसका जीवंत उदाहरण आदिवासी विकासखंड नगरी में आपको मिल जाएगा। डीईओ धमतरी द्वारा 21 तारीख तक कोषालय में वेतन देयक प्रस्तुत करने हेतु सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश था और 4 तारीख की स्थिति में वेतन नही मिलने से कार्यवाही की बात कही गयी थी, किंतु नगरी विकासखंड शिक्षाधिकारी ने अपने ही उच्चाधिकारी को ठेंगा दिखाते हुए 29 तारीख को कोषालय में वेतन देयक जमा किया गया। 

बीईओ नगरी के लेट लतीफी का भुगतान नगरी विकासखंड के 497 शिक्षकों को उठाना पड़ा। ऐसे लापरवाह बीईओ एवं जिले के उक्त आदेश को उलंघन करने वाले ddo के खिलाफ कार्यवाही की मांग करनें वालों में जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोष प्रभारी शैलेंद्र पारीक, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि श्रीमती उषा साहू, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती बी यदु, जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू ,गणेश प्रसाद साहू, तीरथ राज अटल,एन आर बघेल जिला सचिव बलराम तारम, जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू, जिला संयोजक प्रदीप कुमार साहू, जिला महासचिव डॉ आशीष नायक, महामंत्री कैलाश प्रसाद साहू, राहुल नेताम शैलेंद्र कौशल गेवाराम नेताम दिनेश साहू रमेश यादव कैलाश सोन, श्रीमती सविता छाटा, श्रीमती मंजूषा साहू ,श्रीमती बिंदु ध्रुव,जागृति साहू संजय साहू लीला राम कुर्रे खूबलाल साहू टीकम सिन्हा ज्ञानेश्वर सिन्हा वीरेंद्र साहू अशोक साहू शेष नारायण साहू तोमल लाल साहू लोमश साहू गुहराम निषाद राजेन्द्र यादव,रविशंकर साहू,नवीन जाचक,फणेन्द्र शांडिल्य, खम्मन लाल गंजीर प्रमोद चंद्राकर,रामप्रसाद नाग, दीनानाथ पांडेय आदि शामिल हैं।

    संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments