Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अम्बेडकर नगर वार्ड न. 15 मुरलीधर गुल्हाने और संतोष मौर्य के साथ टक्कर, 20 दिसम्बर को इस चुनावी रण में हार और जीत का नतीजा

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रवि सोनकर भिलाई ।  नगर निगम के पार्षद चुनाव प्रचार का शोर कल शाम से थम गया, समय रहते प्रत्याशियो ने जम खम के साथ अपने...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

रवि सोनकर भिलाई । नगर निगम के पार्षद चुनाव प्रचार का शोर कल शाम से थम गया, समय रहते प्रत्याशियो ने जम खम के साथ अपने पक्ष में वोट देने का प्रचार प्रसार किया। वही भिलाई निगम के वार्ड नं 15 अम्बेडकर नगर में कांग्रेस भाजपा और 2 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है पर मुकाबला भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी गुलहाने के बीच मे होता दिखाई दे रहा है । 

आपको हम बताते है प्रत्याशी के बारे में इस वार्ड में भाजपा के दिग्गज नेता एवं 10 वर्ष तक पार्षद रहे स्वर्गीय संजय खन्ना इसी वर्ष अप्रैल माह में कोरोना से प्रभावित लोगो की सेवा करते हुए कोरोना से संक्रमित हो गए थे और अस्पताल में 32 दिनों के संघर्ष के बाद 6 मई को मृत्यु से जंग हार गए थे। उसके बाद उन्ही के साथ रहने वाले मुरलीधर गुल्हाने में लगातार जन सेवा का मोर्चा संभाला, लगातार लोगो के बीच रहकर विषम परिस्थितियों में जन सेवा की। मुरलीधर गुल्हाने के बारे में आपको बता दे कि नगर निगम भिलाई में ही सुपरवाइजर के रूप में महज 8000 रुपये की मासिक वेतन पर गुल्हाने प्राइवेट नौकरी करते थे,

और रामनगर में ही उनका छोटा सा किराने का दुकान है जिससे गुल्हाने अपने परिवार के साथ जीवन यापन करते है। पिछले वर्ष ही वार्ड आरंक्षण में एस टी होने के बाद ही स्वर्गीय संजय खन्ना ने मुरलीधर गुल्हाने को पार्षद प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी थी परन्तु भाजपा ने उनकी शहादत और उनकी इच्छा को दरकिनार करते हुए एक निष्क्रिय विधायक की जिद पर उनके चहेते को हेलीकॉप्टर प्रत्याशी के रूप में टिकट दे दिया, 

जो इस वार्ड का निवासी है ही नही और जिसे वार्ड के लोग न जानते है और न ही कभी अपने बीच मे देखे है। भाजपा के इस रवैय्ये से खफा वार्ड के ही लोगो ने और स्वर्गीय संजय खन्ना के परिवार वालो ने मुरलीधर गुल्हाने को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव के मैदान में उतारा और स्वयं मैदान में उतर गए। आज पूरे वार्ड की जनता खन्ना परिवार के साथ चुनाव मैदान में खड़े मुरलीधर गुलहाने को जिताकर लाने एकजुट दिखाई दे रही है । 

अब बात करते है 

भाजपा के प्रत्याशी संजय मौर्य वोजल की जो विधायक के चहेते है और विधायक की जिद पर ही उन्हें वार्ड 15 अम्बेडकर नगर से टिकट मिल गया परन्तु संतोष मौर्य न इस वार्ड के निवासी है और न ही लोगो ने उन्हें कभी अपने बीच मे देखा है। शपथ पत्र में वैशालीनगर निवासी परन्तु चंद्र नगर कोहका के रहने वाले संतोष मौर्य पेशे से निगम के ठेकेदार है और निगम के कई निर्माण कार्यो में ठेकेदारी का काम करते है । पूर्व में इनके ऊपर आर्म्स एक्ट,सरकारी अफसर को डराने धमकाने और मारपीट जान से मारने की धमकी,सरकारी काम मे विघ्न डालने और भी कई आपराधिक धाराओं के तहत कार्यवाही हो चुकी है। फिलहाल इनके खिलाफ सभी प्रकरण समाप्त हो चुके है।लाखो रुपये की संपत्ति भी इनके पास है।

      पत्रकार

रवि सोनकर भिलाई दुर्ग

मो. 8959665555

No comments