Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

परमपुज्य गुरु घासीदास बाबा जी की ...265 वी जयंती के अवसर पर शोभायात्रा हर्षोल्लास से सम्पन्न

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी कुरूद । संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के 265 वी जयंती के अवसर पर, पूरे दिसंबर माह में सतनामी समाज द्वारा बड़...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी कुरूद । संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के 265 वी जयंती के अवसर पर, पूरे दिसंबर माह में सतनामी समाज द्वारा बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है इस शुभ अवसर पर सतनामी समाज कुरुद द्वारा भव्य सतनाम संदेश यात्रा कुरुद में निकाली गई सतनाम संदेश यात्रा में 3 हजार से अधिक कुरुद ब्लॉक व जिले भर के सतनामी समाज के महिला, युवा, बुजुर्ग, कर्मचारी, अधिकारी शामिल हुए सतनाम संदेश यात्रा चंडी पारा से शुरू कर चंडी मंदिर, थाना रोड, पुराना बाजार, सरोजनी चौक, कारगिल चौक, साँधा रोड़ से लेकर डिपो रोड़ कुरुद में स्थित सतनामी समाज के सामाजिक भवन में पहुंची, इस बार इस यात्रा में अलग-अलग विषयों के लेख को लेकर बाबा गुरु घासीदास द्वारा किए गए कार्यों का संदेश देते हुये ।

झांकी निकाली गई महिला उत्थान, आधुनिक कृषि, पशु संरक्षण के लिए किए गए कार्यों व मनखे मनखे एक समान का संदेश देते हुए ये यात्रा निकाली सभी समाज के लोगो ने चौज चौराहों पर यात्रा का स्वागत किया गया इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने मंच लगाकर यात्रा का स्वागत किया । यात्रा में कुरुद ब्लाक के सभी गांवों से समाज के लोग शामिल हुए । 
कार्यक्रम में विशेष रूप से पंथी सम्राट,पद्मश्री राधेश्याम बारले जी सतनाम संदेश यात्रा में मुख्य रूप से गुरु घासीदास बाबा जी के यात्रा की अगुवाई कर रहे थे ।
पंथी नृत्य, महिला पुरुष वर्गों द्वारा प्रस्तुत किया गया जो लोगो को संदेश देते आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे इसके साथ ही सतनाम सतनाम अखाड़ा मनके मनके एक समान का संदेश देते हुए सतनामी समाज एकत्रित हुए भारी संख्या में हर्षोल्लास दिखा जगह-जगह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया ।

     संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments