छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर अपनी जवानी की वजह से सुर्खियों में ही रहते हैं। कई दशकों तक एक्टर ने अपनी बेमिसाल एक्ट...
हर कोई एक्टर के फिटनेस का राज जानना चाहता है। अनिल कपूर की फिटनेस के राज को लेकर कई तरह की अफवाहें मार्केट में खूब चलती है। कोई कहता है कि वो फिट रहने के लिए सांप का खून पीते हैं तो कोई कहता है कि अनिल कपूर जी ने प्लास्टिक सर्जरी करवा रखी है।एक्टर अनिल कपूर हाल ही में अरबाज खान के पॉपुलर शो पिंच में पहुंचे थे । शो पर अरबाज ने एक्टर से उनकी फिटनेस का राज पूछा तब अनिल कपूर जी ने कहा कि वो ऐसा कुछ भी नहीं करते जिससे कि वो जवान दिखे।
कपूर साहब ने बताया कि वो बस भगवान को याद करते हैं । उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने 24 घंटों में से थोड़ा सा वक़्त भगवान के लिए जरूर निकालना चाहिए। इस जवाब के साथ अनिल उन लोगों का मुंह बंद कर दिया को कहते थे कि अनिल कपूर जवान दिखने के लिए सांप का खून पीते हैं।बता दें हाल ही में यह अफवाह भी तेजी से फ़ैल रहीं है कि अनिल कपूर अपनी बीवी को तलाक देने वाले हैं। यह भी कहा जा रहा कि वो अपने से छोटी एक कलाकार से शादी भी रचाएंगे।
आपको बता दें अनिल कपूर करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर पहुंचे थे जहां उनसे पूछा गया था कि अगर आपको किसी एक्ट्रेस के लिए अपनी पत्नी को छोड़ना पड़े तो आप किस एक्ट्रेस को चुनेंगे । जिसके बाद अनिल कपूर ने कंगना रनौत की ओर इशारा किया था। अनिल के इस मज़ाक को लोगों ने काफी सीरियस तौर पर ले लिया और बातें होने लगी की वो अपनी पत्नी को तलाक देने जा रहे हैं।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709
No comments