छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रवि सोनकर रायपुर । श्रद्धेय महंत रामसुंदर दास जी दूधाधारी मट्ठ रायपुर ने संविधान के समता और निर्पेक्षता मूल्यों की रक्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
रवि सोनकर रायपुर । श्रद्धेय महंत रामसुंदर दास जी दूधाधारी मट्ठ रायपुर ने संविधान के समता और निर्पेक्षता मूल्यों की रक्षा करी है। छत्तीसगढ़ क्रीश्च्यन फोरम के प्रतिनिधि मण्डल ने भेट कर ईसाई समाज का समर्थन जताया है
ज्ञात हो कि हरिद्वार में
"धर्म संसद" के आयोजन में बीस लाख मुसलमान और ईसायो का नरसंहार करने का आव्हान किया गया था। रायपुर में भी कुछ दिनों पहले "धर्म संसद" का आयोजन हुआ, जिसमें कालीचरण नाम के संत ने महात्मा गांधी को अप-शब्द बोले, और ईसाई समाज को भी निशाने पर लिया था।
कार्यक्रम के सचेतक आदरणीय महंत रामसुंदर जी ने कड़ा विरोध जताया और मंच छोड़कर चले गए। संविधान की रक्षा के लिए महंत जी की निर्भीकता को साधुवाद। छत्तीसगढ़ क्रीश्च्यन फोरम संविधान की रक्षा के लिए समर्पित है।
पत्रकार
रवि सोनकर भिलाई दुर्ग
मो. 8959665555
No comments