Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक इकाई कुरूद भूपेश सरकार के खिलाफ अपनी मांगों वेतन विसंगति को लेकर किया दो दिवसीय धरना प्रदर्शन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी कुरूद ।  सत्ता में आने से पूर्व भूपेश बघेल सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र अनुसार घोषणा किया, हमारे सत्ता में आते ह...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी कुरूद । सत्ता में आने से पूर्व भूपेश बघेल सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र अनुसार घोषणा किया, हमारे सत्ता में आते ही वर्ग 3 की वेतन विसंगति को दूर की जाएगी। आज 3 साल पूरे होने के बाद भी भूपेश सरकार कुंभकरणीय निद्रा में सोया हुआ है। धमतरी जिला के चारों ब्लॉक नगरी, मगरलोड ,धमतरी और कुरूद में एक साथ दो दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें कुरूद ब्लाक से लगभग 700 शिक्षक प्रथम दिन उपस्थित रहे और प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ एक आवाज में लामबंद होते हुए जिलाध्यक्ष चंद्राकर के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू ने कहा कि जब तक वेतन विसंगति दूर नहीं हो जाती तब तक राजधानी रायपुर में अनिश्चितकालीन आंदोलन में भाग लेंगे ।

सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज कर रही इसलिए प्रदेश सरकार के खिलाफ अब कर्मचारी संगठन एकजुट हो रहे आज के इस कार्यक्रम का संचालन लुकेश राम साहू ,हुलेश चंद्राकर, फ़ालेश्वर कुर्रे, दौलत ध्रुव, रोमन रात्रे, घनश्याम नगारची, रामेश्वर साहू, लच्छीराम साहू, शिवेंद्र ठाकुर ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिप्रा कन्नौजे, उपाध्यक्ष रुपेशवरी साहू हरिशंकर सेन शंकर दास मानिकपुरी अभिषेक सिंह, हेमलाल साहू, खेमचंद देश लहरे आदि सभी साथियों ने अपने मांगों के लिए हल्ला बोल करते हुए सरकार को जागृत करने का प्रयास किया। ब्लॉक प्रवक्ता प्रदीप सोनबेर ने कहा है कि वेतन विसंगति दूर होने पर ही सहायक शिक्षक समानुपतिक वेतन प्राप्त कर सकते हैं । यह जानकारी मीडिया प्रभारी भेषज साहू ने दी भानु नेताम,शेखन साहू,गोपेश्वरी ध्रुव,सरस्वती सिन्हा, भूमिका साहू ।


संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709

No comments