छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज अनिता गौर । मनखे मंखे एक समान, ऊंच नीच के भेदभाव को मिटाकर समानता का अलख जगाने वाले गुरु घासीदास जी के सिद्धांत में चल...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
अनिता गौर । मनखे मंखे एक समान, ऊंच नीच के भेदभाव को मिटाकर समानता का अलख जगाने वाले गुरु घासीदास जी के सिद्धांत में चलकर एक अच्छे इंसान बन सकते है।
मनुष्य को सतमार्ग का रह दिखाने वाले गुरु घासीदास बाबा ने मांस, मदिरा, गौ हत्या को गलत कहा ।
उनके सिद्धांत के अनुसार दोपहर में बैल जोतना पशु के प्रति दया भाव प्रगट होता है ।
पर स्त्री को माता जानो ...नारी के प्रति सम्मान वा आदर भाव बाबा के उच्च आदर्श हमे जीवन में सीख दे रही है ।
वर्तमान युग में भी बाबा के वचनों की प्रासंगिक है ।
आज 18 दिसंबर गुरु घासीदास जयंती हमे उनके आदर्शो वा सिद्धांतो पर चलने की शिक्षा मिलती है ।
लेखिका, शिक्षिका
अनिता गौर -भोथीडीह
मगरलोड़ धमतरी (छग)
मो. 9111543595
No comments