Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

25 जनवरी से स्व.श्री द्वारिकाचरण गजेंद्र की स्मृति में ऑनलाइन राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । महासमुंद जिला के वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी रहे स्व. श्री द्वारिकाचरण गजेंद्र की स्मृति में ऑनलाइन राज्य स्तरीय ओपन ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । महासमुंद जिला के वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी रहे स्व. श्री द्वारिकाचरण गजेंद्र की स्मृति में ऑनलाइन राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा किया जा रहा है, यह स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार स्विसलीग पद्धति से खेली जाएगी । खिलाड़ी स्पर्धा में खेलने हेतु कम्प्यूटर, लेपटॉप अथवा मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं । स्पर्धा के दरमियान खिलाड़ी द्वारा किसी प्रकार की चीटिंग किये जाने पर फेयर प्ले कमेटी द्वारा उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता तीन अलग-अलग कैटेगरी में संपन्न होंगी जिसमें सब जूनियर , जूनियर व ओपन कैटेगरी शामिल है। प्रतियोगिता की लिंक में जुड़ने से पहले सभी खिलाड़ियों का लीचेस आई डी तथा ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से पंजीयन आवश्यक है ।

उक्त स्पर्धा 25 जनवरी से 27 जनवरी तक ऑनलाइन खेली जाएगी। प्रतियोगिता में कुल ₹15000 की नगद राशि है एवं मार्गदर्शन हेतु शतरंज पत्रिका भी प्रदान की जाएगी। 

इसकेे अलावा ट्रॉफी व ई सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा,

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ₹200 प्रवेश शुल्क रखा गया है,

इच्छुक खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के खाते में प्रवेश शुल्क की राशि जमा कर सकते हैं अथवा अपने-अपने जिला के शतरंज संघों के सचिवों के माध्यम से भी अपना पंजीयन करा सकते है। अन्य किसी प्रकार की जानकारी हेतु धमतरी जिला के शतरंज खिलाड़ी जिला शतरंज संघ के प्रखर श्रीवास्तव व सचिव आशुतोष साहू से संपर्क कर सकते हैं।

    संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments