Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बड़ी खबर: सोमवार से अब कोविड संक्रमण में गिरावट होने की संभावना: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज दिल्ली । स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी शहर में सोमवार को कोरोना के लगभग 4,000-5,000 केस कम आने की ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

दिल्ली । स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी शहर में सोमवार को कोरोना के लगभग 4,000-5,000 केस कम आने की संभावना है।जैन ने कहा कि यह लगातार चौथा दिन है जब शहर में ताजा कोविड संक्रमण में गिरावट का रुझान आने वाला है। करीब 14 से 15 हजार मामले सामने आ सकते हैं।उन्होंने कहा कि रविवार को लगभग 2,700 बिस्तरों पर रोगियों के रहने की सूचना मिली थी और 13,000 से अधिक बिस्तर अभी भी अस्पतालों में खाली हैं।

स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि दिल्ली ने अब तक 2.85 करोड़ टीकों की खुराक दी है और इसकी योग्य आबादी के सौ प्रतिशत लोगों को टीकों की पहली खुराक दी जा चुकी है।उन्होंने कहा, शहर में पात्र आबादी के अस्सी प्रतिशत ने टीकों की अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है, जबकि 1,27,000 व्यक्तियों को एहतियाती खुराक दी गई है। जिसमें 60 से अधिक आयु वर्ग की 3,5000 आबादी, 60,000 फ्रंटलाइन कार्यकर्ता और 32,000 स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हैं।मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अभी तक वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और लगभग 10 दिनों का स्टॉक है।इस बीच, दिल्ली में रविवार को 28 मौतों के साथ 18,286 नए कोविड मामले दर्ज किए गए।

ताजा कोविड संक्रमण ने आंकड़ों को 17,09,870 तक पहुंचा दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय कोविड मामलों में भी 89,891 की गिरावट दर्ज की गई है।टीकाकरण अभियान पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में 100 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि दोनों डोज 80 प्रतिशत लक्षित लोगों को दी गई है।

1.28 लाख प्रिकॉशन डोज दी गई हैं। उन्होंने कहा कि 1.28 लाख प्रिकॉशन डोज में से लगभग 36,000 वरिष्ठ नागरिकों को, 60,000 फ्रंटलाइन वर्कर्स को और 32,000 स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई हैं।वहीं, हरियाणा में कोरोना केसों में वृद्धि के लिए दिल्ली को जिम्मेदार ठहराए जाने के सवाल पर जैन ने कहा कि ये राजनीतिक बातें हैं, मैं यह भी बता सकता हूं कि दिल्ली में हरियाणा के कितने लोग पॉजिटिव हैं। दिल्ली के बाहर से प्रतिदिन 1,000 से अधिक COVID19 मामले सामने आ रहे

      संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments