Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसिएशन ने दी श्रीमती कुंती नेताम को श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बालोद । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई धमतरी के अध्यक्ष गेवाराम नेताम की के माता जी श्रीमती कुंती बाई नेताम (62) ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

बालोद । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई धमतरी के अध्यक्ष गेवाराम नेताम की के माता जी श्रीमती कुंती बाई नेताम (62) का सोमवार 17जनवरी को प्रातः श्री राम हॉस्पिटल धमतरी में आकस्मिक देहावसान हो गया। वे विगत दो-तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थी।स्व श्रीमती कुंती नेताम वर्तमान में ग्राम पंचायत नवागांव कनेरी जिला बालोद में पंच के पद पर अपने जिम्मेदारी के निर्वहन कर रही थी। छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर ने नेताम परिवार के इस शोक कार्यक्रम में उपस्थित होकर परिजनों को सम्बल प्रदान करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

संघ के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ,डॉ.भूषणलाल चंद्राकार,देवनाथ साहू , शैलेंद्र पारीक, उषा साहू, बी यदु प्रदीप साहू , बलराम तारम ,रामदयाल साहू ,नंदकुमार साहू गणेश प्रसाद साहू ,तीरथ राज अटल , एनआर बघेल ,शैलेंद्र कौशल,दिनेश साहू ,रमेश कुमार यादव, कैलाश प्रसाद साहू ,डॉ आशीष नायक राहुल सिंह नेताम ,श्रीमती सविता छाटा मैडम, श्रीमती मंजूषा साहू, जागृति साहू, चोवाराम चंद्राकर, टीकम सिन्हा , कैलाश सोन ,श्री राहुल नेताम राजेंद्र यादव, देवेंद्र भारद्वाज,ज्ञानेश्वर सिन्हा,गुहाराम निषाद,शीतल नायक,चंद्रकांत गजपाल,संतोष कुमार शिव शामिल है ।

No comments