Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

संयुक्त संचालक के. कुमार रायपुर से टीचर्स एसोसिएशन ने की मुलाकात

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज राजधानी । सहायक शिक्षक एवम शिक्षक एल बी संवर्ग के पदोन्नति, वरिष्ठता निर्धारण सहित अन्य विषयों को लेकर छ ग टीचर्स ए...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

राजधानी । सहायक शिक्षक एवम शिक्षक एल बी संवर्ग के पदोन्नति, वरिष्ठता निर्धारण सहित अन्य विषयों को लेकर छ ग टीचर्स एसोसिएशन के उप प्रांताध्यक्ष एवम सँभाग प्रभारी देवनाथ साहू के निर्देश पर के. कुमार संयुक्त संचालक शिक्षा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया 

जिन बिंदुंओ पर चर्चा किया गया उनमें नियमानुसार वरिष्ठता सूची...

संधारण पात्र शिक्षक को सर्व प्रथम माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति तथा रिक्त हुए हुए पदों पर सहायक शिक्षक एल बी को शिक्षक एल बी के रिक्त पद को जोड़कर पदोन्नति,अंतिम क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा भरे जाने वाले वरिष्ठता सूची में जो शिक्षक एल बी पदोन्नति ले लिए है उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी की वरिष्ठता सूची से हटाकर अंतिम वरिष्ठता सूची संधारण करने के बाद ही प्राथमिक शाला प्रधान पाठक में पदोन्नत दिया जाए,,

पदोन्नति हेतु रिक्त पदों की गणना छ ग राजपत्र 2019 के प्रकाशन के बाद से जनवरी 2022 तक के पद एवम सेवा निवृत्त होने वाले और निधन हुए पदों को जोड़ा जाए,,

संभाग में हो रहे विभागीय पदोन्नति में रिक्त पद विषय वार,शाला वार, जिला एवम ब्लॉक का उल्लेख किया जाए,,

कोई भी सहायक शिक्षक, शिक्षक ने दो विषय पर स्नातक किया है और प्राधिकृत अधिकारी से अनुमति प्राप्त होने एवम सेवा पुस्तिका में दर्ज होने पर सम्बंधित द्वारा जिस विषय मे अपनी सहमति प्रस्तुत करता है उसे मान्य करते हुए पदोन्नति का लाभ दिया जाए तथा योग्यता धारी सहायक शिक्षक को ग्रंथपाल व व्यायाम शिक्षक के पदों पर पदोन्नति दिया जाए,,शिक्षक एल बी संवर्ग को संशोधित अंतिम वरिष्टता सूची प्रकाशन के बाद यदि त्रुटि होती है तो उसे भी दावा आपत्ति करने हेतु समय दिया जाए,,,

पदोन्नति सूची जारी होने के उपरांत पदांकन की प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से पूरे स्थान को सार्वजनिक कर पदांकित किया जाए ।जिस पर संयुक्त संचालक द्वारा वरिष्ठता सूची में त्रुटि को सुधार करते हुए शासन के नियमानुसार अंतिम वरिष्ठता सूची जारी करने ,शिक्षक एल बी के पदोन्नति विषयवार जल्द करने की जानकारी दी है।

चर्चा के दौरान प्रमुख रूप से रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला,महासमुंद जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी, योगेश ठाकुर प्रदेश संगठन सचिव,सुखनंदन साहू प्रदेश प्रचार सचिव,अंजुम शेख प्रदेश महामंत्री, जीतेन्द्र मिश्रा प्रदेश मंत्री,डा.सी.एल. साहू जिला सचिव मनोज मुछावड,जिला महा मंत्री,नंद कुमार साहू जिला सचिव, विनोद यादव ब्लॉक अध्यक्ष बागबाहरा,रशीदा बानो, सकीना खान, हफीजा बी,जकिया सुल्ताना सहित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

    संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments