Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पंचायत चुनाव: कोरोना पॉजिटिव भी लड़ सकेंगे चुनाव, डाल सकेंगे वोट, देखें गाइडलाइन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर । कोरोना के कहर के बीच प्रदेश में 20 जनवरी से पंचायत चुनाव होने को हैं। वहीं इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने को...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

रायपुर । कोरोना के कहर के बीच प्रदेश में 20 जनवरी से पंचायत चुनाव होने को हैं। वहीं इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर मंजूरी दी है। इसके साथ ही संक्रमित मरीज वोट भी डाल सकेंगे। हालांकि इसके लिए शख्स को निर्वाचन आयोग की सख्त गाइडलाइन का पालन करना होगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत आम और उप चुनाव की समीक्षा की। आयुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन आदि सुनिश्चित करें। कोविड 19 से सुरक्षित रहकर मतदान करवाने हैं, इसलिए पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। महत्वपूर्ण बैठकें, प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी सभी लोग मास्क लगाए रहें सोशल डिस्टेंसिंग होनी चाहिए। उन्होंने मतदान दिवस पर प्रत्येक प्रकार की रिपोर्टिंग की दुरुस्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

बता दें कि 20 जनवरी को 330 पंच, 152 सरपंच, 27 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होगा। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभा, रैली, जुलूस तथा ऐसी कोई भी एक्टिविटी जिसमें भीड़ एकत्रित होने की संभावना हो, पर प्रतिबंध लगाया गया है।

    संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments