Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रेत खदान संचालकों द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकर हाईवा संघ का धरना प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज चंदन शर्मा कुरुद । हाईवा  परिवहन संघ द्वारा अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राखी मोड़ कुरुद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कि...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

चंदन शर्मा कुरुद । हाईवा परिवहन संघ द्वारा अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राखी मोड़ कुरुद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। मंगलवार को संघ द्वारा नगर के बाईपास सूर्य नमस्कार चौक से हाइवा की लंबी कतार नगर भ्रमण करते हुए राखी मोड़ पहुंची जहां हाइवा संचालकों ने धरना प्रदर्शन किया।

हाइवा परिवहन संघ के उपाध्यक्ष मोनू चंद्राकर ने बताया कि रेत खदानों में गाड़ियों को ओवरलोड भरी जाती हैं और शासन द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा वसूली की जाती हैं, जबकि सभी हाईवा वाले शासन के नियमों में चलने को तैयार है। एक तो ठेकेदारों द्वारा अधिक दाम वसूला जा रहा है, फिर सड़को पर अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के नाम पर पैसों का वसूली की जाती है, जबकि अधिकारियों को खदानों में दबिश देकर शासन का निर्देशों का पालन करना चाहिए। आगे उन्होंने बताया कि आज ये प्रदर्शन प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है ।

जब तक हमारी मांग पूरी नही की जाती प्रदर्शन जारी रहेगी,

संघ के प्रमुख मांगो में रेत खदानों में लोडिंग प्रशासन के निर्धारित दर करने, खनिज रायल्टी का दर प्रशासन द्वारा निर्धारित दर पर लेने, अण्डर लोड के हिसाब से लोडिंग कराने, 

शासन द्वारा स्वीकृत सभी रेत प्रारम्भ करने, सभी रेत खदान पर खनिज रायल्टी सभी गाड़ी में जारी करना सुनिश्चित करने की मांग शामिल हैं। धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष नवीन चंद्रकार, उपाध्यक्ष मण्डल सिन्हा, मोनू चंद्राकर,

सचिव बाबूलाल साहू, कोषाध्यक्ष आशीष नवलानी, संरक्षक निर्मल चंद्राकर, सुशील कुमार असरानी, जयेश नवलानी, राकेश विश्वकर्मा, मदन साहू, बिट्टू ठाकुर, उज्वल चंद्राकर, सोनू चंद्राकर, मोहित साहू, अश्वनी साहू, देवेंद्र साहू, विक्रम ठाकुर, निशी सिन्हा, सत्यप्रकाश सिन्हा, अतुल असरानी, आयुष चंद्राकर, पंकज राठी, नोहरू निषाद, धनंजय साहू, बिट्टू देवांगन, ईश्वर पटेल, नरोत्तम सिन्हा, संतोष सिन्हा, राहुल गोस्वामी एवं आदि शामिल हुए।

No comments